20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस ने जुलूस निकाल की जोर आजमाइश

फुसरो : फुसरो नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष प्रत्याशी राकेश कुमार सिंह उर्फ चुन्नू सिंह और उपाध्यक्ष प्रत्याशी छेदी नोनिया के समर्थन में शनिवार को इंटक महामंत्री सह सूबे के पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह की देखरेख में हजारों समर्थकों के साथ भव्य जुलूस निकाला गया. नेतृत्व युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह फुसरो […]

फुसरो : फुसरो नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष प्रत्याशी राकेश कुमार सिंह उर्फ चुन्नू सिंह और उपाध्यक्ष प्रत्याशी छेदी नोनिया के समर्थन में शनिवार को इंटक महामंत्री सह सूबे के पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह की देखरेख में हजारों समर्थकों के साथ भव्य जुलूस निकाला गया. नेतृत्व युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह फुसरो नप चुनाव प्रभारी कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह व युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव सिंह कर रहे थे.
लगभग पांच हजार लोगों का यह जुलूस आधा किमी लंबा था. जुलूस में फुसरो नप क्षेत्र के कांग्रेस, युवा कांग्रेस व महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे. जुलूस इंटक महामंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह के आवास से ढोरी स्टाफ क्वार्टर, रेलवे क्रॉसिंग, पुराना बीडीओ ऑफिस, फुसरो बाजार, नया रोड होते हुए दामोदर नगर कॉलोनी हिंदुस्तान पुल के समीप पहुंचा. यहां भव्य सभा की गयी. यहां सूबे के पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन से कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया. साथ ही आम जनता से बेरमो व फुसरो में अमन शांति व भाईचारा का माहौल बहाल रखने में अपना योगदान देते हुए कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि उक्त दोनों प्रत्याशी चुनाव जीत कर बेहतर सामंजस्य के साथ काम करेंगे.
मौके पर असंगठित मोर्चा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी, चुनाव सह​ प्रभारी शमशेर आलम सहित महेंद्र विश्वकर्मा, श्यामल सरकार, शिवनंदन चौहान, मो खुर्शीद आलम, मो जमीर, केदार सिंह, लाखन सिंह, बबलू, शकील अंसारी, मो परवेज, रामविलास सिंह, सुरेंद्र यादव, राजू सिंह, अशोक अग्रवाल, कारू सिंह, भगवान सिंह, रामचंद्र यादव, रंजन बेहरा, चंद्रमा यादव, नारायण सिंह, ललन रवानी, रानी सिंह, रूबी सिंह, कौशल्या देवी सहित हजारों लोग मौजूद थे.
झामुमो ने निकाला बाइक जुलूस, शामिल हुए पूर्व विधायक योगेंद्र
फुसरो : फुसरो नप चुनाव में झामुमो से अध्यक्ष प्रत्याशी आलमगीर खान व उपाध्यक्ष बैजनाथ महतो के समर्थकों ने प्रचार के अंतिम दिन बाइक जुलूस निकाला. जुलूस में गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो भी शामिल हुए. इससे पूर्व आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. अध्यक्ष प्रत्याशी आलमगीर खान और उपाध्यक्ष प्रत्याशी बैजनाथ महतो ने समर्थकों के साथ बाइक जुलूस करगली बाजार, घसुटियाटांड बस्ती, सिंगारबेड़ा, ढोरी बस्ती, पटेल चौक, राजाबेड़ा, फुसरो बाजार, सिंहनगर का भ्रमण करते हुए पुराना बीडीओ ऑफिस पहुंचा. इधर, झामुमो कार्यालय में पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने प्रेसवार्ता में कहा कि झामुमो सभी नगर निकाय में चुनाव लड़ रहा है.
निकाय चुनाव जीत कर 2019 में राज्य में झामुमो की सरकार बनाने का संदेश देना है. उन्होंने कहा कि झामुमो के कार्यकर्ता ही पार्टी के प्रचारक हैं. कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां जन विरोधी है. भाजपा नप चुनाव जीतने के लिए सीएम से लेकर केंद्रीय मंत्री, मंत्री, प्रदेश के नेता पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने आ रहे हैं. उन्होंने भाजपा तीन साल से जनता को ठगने का काम कर रही है. झामुमो आंदोलनकारी पार्टी हैं. अध्यक्ष प्रत्याशी आलमगीर खान व उपाध्यक्ष प्रत्याशी बैजनाथ महतो ने कहा कि अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो फुसरो को प्रदूषण मुक्त किया जायेगा.
स्वच्छ पेयजल, शिक्षा व्यवस्था, युवाओं के लिए रोजगार के व्यवस्था, महिला सशक्तीकरण सहित फुसरो नगर का चहुंमुखी विकास होगा. मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष सह जिप उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, सचिव जयनारायण महतो, जिला कोषाध्यक्ष अशोक मुर्मू, सेवा महतो, फुसरो नगर अध्यक्ष मदन महतो, सचिव दीपक महतो, उपाध्यक्ष मुन्ना उरांव, टेकनाराण महतो, पेटरवार प्रखंड उपाध्यक्ष विक्की आनंद महतो, संतोष महतो, बनबीर मिश्रा, संतोष रजवार, मंटू यादव, मनोज हेंब्रम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel