अधिकारियों का वार्षिक प्रीमियम 2760 और कर्मियों का 1380 रुपया
बोकारो : बीएसएल कर्मियों और अधिकारियों के लिए सामूहिक दुर्घटना बीमा का रिन्युअल वर्ष 2018-19 (16.05.2018 से 15.05.2019) के लिए किया गया है. निविदा रिलायंस जेनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को मिली है. अधिकारियों के लिए बीमाकृत राशि दस लाख रुपये है व प्रीमियम 2760 और कर्मियों के लिए बीमाकृत राशि पांच लाख व प्रीमियम 1380 रुपये है. प्रीमियम वार्षिक है. इस बीमा योजना से असहमत कर्मी 15 अप्रैल तक सामूहिक दुर्घटना बीमा समिति में आवेदन दे सकते हैं.
दुर्घटना में अपंगता या मृत्यु होने पर इसकी सूचना दुर्घटना के 90 दिन के अंदर समिति के सचिव के यहां सादे कागज पर लिखित रूप में विभागीय अधिकारी द्वारा अग्र्रसारित करा कर जमा करना है. मृत्यु के मामले में दावा पत्र सभी पोषक कागजात के साथ देना होगा. विलंब होने पर अगर बीमा कंपनी दावा स्वीकार नहीं करती है तो इस संबंध में बीएसएल या समिति या समिति के किसी सदस्य की कोई जवाबदेही नहीं होगी.
