Advertisement
बेरमो बीइइओ 40 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार
बीइइओ महेंद्र प्रसाद सिंह को एसीबी टीम ने किया गिरफ्तार फुसरो : बेरमो बीइइओ महेंद्र प्रसाद सिंह को 40 हजार रुपये घूस लेते रविवार को एसीबी टीम धनबाद ने रंगे हाथ पकड़ा. एसीबी टीम बीइइओ को अपने साथ धनबाद ले गयी. टीम का नेतृत्व डीएसपी विनोद रवानी कर रहे थे. बोकारो थर्मल निवासी पोशाक सप्लायर […]
बीइइओ महेंद्र प्रसाद सिंह को एसीबी टीम ने किया गिरफ्तार
फुसरो : बेरमो बीइइओ महेंद्र प्रसाद सिंह को 40 हजार रुपये घूस लेते रविवार को एसीबी टीम धनबाद ने रंगे हाथ पकड़ा. एसीबी टीम बीइइओ को अपने साथ धनबाद ले गयी. टीम का नेतृत्व डीएसपी विनोद रवानी कर रहे थे.
बोकारो थर्मल निवासी पोशाक सप्लायर मन बहादुर थापा से बीइइओ ने बिल पास करने के एवज में डेढ़ लाख रुपये घूस की मांग की थी. श्री थापा ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी. इस पर कार्रवाई करते हुए एसीबी टीम रविवार की सुबह आठ बजे ही मकोली नीचे धौड़ा पहुंच गयी. लगभग 10.30 बजे बीइइओ महेंद्र प्रसाद सिंह स्थित बीआरसी भवन में पहुंचे और खुद भवन का ताला खोला. इसके कुछ देर बाद श्री थापा ने घूस की रकम में से 40 हजार रुपये बीइइओ को दिये, तभी एसीबी की टीम ने बीइइओ को धर दबोचा. एसीबी टीम तीन वाहनों से आयी थी. टीम में एक महिला पदाधिकारी समेत लगभग एक दर्जन लोग थे.
7 जुलाई 16 को महेंद्र ने संभाला था पदभार
महेंद्र प्रसाद सिंह ने सात जुलाई 2016 को बेरमो बीइइओ के रूप में पदभार संभाला था. इससे पूर्व दुमका और जामताड़ा के विभिन्न प्रखंडों के अलावा बोकारो जिला के कसमार व जरीडीह प्रखंड में भी बीइइओ के पद पर रह चूके हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement