Advertisement
मेडिक्लेम नवीनीकरण में नहीं लगेगा कोई डॉक्यूमेंट
मेडिक्लेम के संबंध में मानी गयी पांच मांग बोकारो. मेडिक्लेम के नवीकरण में कोई डॉक्यूमेंट नहीं देना होगा. दर पिछले साल के बराबर होगा, सिर्फ जीएसटी देना होगा. पैसा एसबीआइ कलेक्ट से जमा किया जायेगा. यह जानकारी फेडरेशन ऑफ रिटायर्ड सेल इम्पलॉइ के महासचिव रामआगर सिंह ने रविवार को प्रेस बयान जारी कर दिया है. […]
मेडिक्लेम के संबंध में मानी गयी पांच मांग
बोकारो. मेडिक्लेम के नवीकरण में कोई डॉक्यूमेंट नहीं देना होगा. दर पिछले साल के बराबर होगा, सिर्फ जीएसटी देना होगा. पैसा एसबीआइ कलेक्ट से जमा किया जायेगा. यह जानकारी फेडरेशन ऑफ रिटायर्ड सेल इम्पलॉइ के महासचिव रामआगर सिंह ने रविवार को प्रेस बयान जारी कर दिया है. श्री सिंह ने बताया : वर्तमान मेडिक्लेम की अवधि 10 अप्रैल को समाप्त होगी. नया टर्म 11 अप्रैल से शुरू होगा. अगले साल से मेडिक्लेम एक अप्रैल को एडजस्ट किया जायेगा.
श्री सिंह ने बताया : 20 मार्च तक सभी पेंडिंग बिल का पेमेंट आॅर्डर बन जायेगा. बीमा कंपनी में एक नोडल ऑफिसर का पोस्ट बनेगा. नोडल अधिकारी ही सेल के अधिकारियों से बात करेंगे, जो समस्याओं का निदान करने में मदद करेंगे. बताया : बिल के जमा होने के 15 दिन के अंदर भुगतान करना होगा. वहीं फेडरेशन की अन्य मांग प्रीमियम का रकम सेल द्वारा सीएसआर फंड से देने, आइपीडी में चार लाख प्रति व्यक्ति देने व ओपीडी में 20000 संयुक्त रूप से देने को लेकर जल्द ही रांची या दिल्ली में होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement