दुखद. जिला भर में हुईं कई घटनाएं, अधिकतर जगह लापरवाही बनी काल
बोकारो : जिला में अलग-अलग जगह सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गये. बोकारो-रामगढ़ नेशनल हाइवे 23 पर शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. बाइक डिवाइडर से बाइक टकराने से असंतुलित होकर गिर गयी. इससे बाइक पर सवार एक युवक की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि दूसरे युवक ने इलाज के क्रम में बीजीएच में दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार सिटी थाना इलाके के एलएच कॉलोनी के स्ट्रीट-2 के रहने वाले रमेश कुमार व मुकेश कुमार होंडा बाइक नंबर (जेएच09एएच- 3489) से जैनामोड़ से अपने घर लौट रहे थे.
इसी क्रम में माराफारी थाना इलाके में रेलवे फाटक के पास फोर लेन के डिवाइडर से उनकी बाइक टकरा गयी. इससे रमेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि मुकेश कुमार की मौत बीजीएच में इलाज के दौरान हुई. दोनों युवक ट्रक में काम करते थे. होली के बाद सुबह ट्रक को देखने जा रहे थे. लेकिन इसी क्रम में दोनों हादसे का शिकार हुए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. परिजन भी जल्दी ही मौके पर पहुंच गये. बालीडीह थाना की पीसीआर वैन ने दोनों को बीजीएच पहुंचाया. मृतक पड़ोसी थे. दोनों की मौत की सूचना पर बीएसएल एलएच से काफी संख्या में लोगों बीजीएच पहुंच गये.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया.
कसमार. कसमार थाना क्षेत्र में अलग अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. दो घायल हो गये. रांगामाटी भुताही नाला पुलिया पर अपने मित्र के घर बगदा जाने के क्रम में एक युवक की मौत हो गयी. युवक रांगामाटी निवासी चंचल चटर्जी का पुत्र रोहित चटर्जी उर्फ पाना चटर्जी 21 वर्ष है. वह भुताही पुलिया से असंतुलित होकर पुलिया से नीचे पत्थर पर जा गिरा. सिर पर गंभीर चोट आयी और मौके पर ही मौत हो गयी. कसमार पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
रोहित अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था. इधर एक अन्य घटना में बगदा निवासी शंकर सिंह( 52 वर्ष ) भी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वह अपनी बाइक पर सवार होकर खैराचातर से अपने घर आ रहे थे. इस दौरान स्वयं असंतुलित होकर सड़क पर गिर गये. इससे उनके सीने व सिर पर गंभीर जख्म हुए है. वह रांची मेडिका में इलाजरत है. यहां उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. वहीं बगियारी मोड़ के समीप किसी अज्ञात वाहन के धक्के से महिला की एक पैर टूट गया है. महिला बगियारी निवासी निर्मल गोस्वामी की भाभी बतायी जा रही है. महिला का इलाज रांची में चल रहा है.
