बोकारो :झारखंड के बोकारो के स्थानीय आजसू नेता व पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अजय सिंह ने बुधवार देर रात दो लोगों को गोली मार दी, जिसमें एक की मौत हो गयी व दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक का नाम सुनील गुप्ता बताया जाता है, जो सेक्टर-9 का रहनेवाला था. वहीं, घायल का नाम अमरेश कुमार सिंह बताया जा रहा है.

विलाप करते मृतक सुनील गुप्ता के परिजन.
बुधवार की रात घटी यह घटना हरला थाना क्षेत्र की है. आरोपित अजय सिंह फरार है. पुलिस ने उसके घर से एक कार्बाइन, तीन पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है. पूरे मामले में अजय सिंह की पत्नी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछकर रही है.


.jpg?auto=format%2Ccompress)
छानबीन करती पुलिस.
गौरतलब है कि अजय सिंह क्षेत्र के रोबदार शख्स माना जाता है. वह 2005 में आजसू से, 2009 में टीएमसी से और 2014 में निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ा था. वर्तमान मेंवह आजसू का केंद्रीय सचिव है.
कौन है फुटबॉलर अजय सिंह?
अजय सिंह ने देश के बड़े फुटबॉलर की पहचान बनायी थी. इस पहचान ने राजनीति में उसे पैर पसारने का मौका दिया. वह मिडफिल्ड का खिलाड़ी रहा है. अजय सिंह ने जुलाई 2016 में बोकारो में चिन्मया फुटबॉल एकेडमी की स्थापना की थी, जिसका उद्देश्य स्थानीय स्तर के खिलाड़ियों को चयनित कर उन्हें प्रशिक्षण देना और आगे बढ़ाना था. अजय सिंह की एकेडमी में ऐसे 20-30 फुटबॉलर का चयन कर उन्हें अंडर - 12 और अंडर - 14 टीम में डालकर प्रशिक्षण देने का काम शुरू किया गया. जब अजय सिंह ने अपनी एकेडमी की शुरुआत की थी, तो उसके उद्घाटन में फुटबॉल व खेल जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थीं, जिसमें भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री, झारखंड एसएआइ के डायरेक्टर सुशील वर्मा, झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन गुलाम रब्बानी शामिल थे.