24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल के 2300 रिटायर कर्मी दे रहे हैं पैनल रेंट

उम्मीद और विवशता. लीज या लाइसेंस पर क्वार्टर मिलने का है इंतजार, हर माह चुका रहे हैं हजारों रुपये बोकारो : बीएसएल के लगभग 2300 कर्मी व अधिकारी रिटायरमेंट के बाद भी क्वार्टर खाली नहीं कर पैनल रेंट का भुगतान कर रहे हैं. उन्हें लीज और लाइसेंस पर क्वार्टर मिलने का इंतजार है. पैनल रेंट […]

उम्मीद और विवशता. लीज या लाइसेंस पर क्वार्टर मिलने का है इंतजार, हर माह चुका रहे हैं हजारों रुपये

बोकारो : बीएसएल के लगभग 2300 कर्मी व अधिकारी रिटायरमेंट के बाद भी क्वार्टर खाली नहीं कर पैनल रेंट का भुगतान कर रहे हैं. उन्हें लीज और लाइसेंस पर क्वार्टर मिलने का इंतजार है. पैनल रेंट न्यूनतम 1000 और अधिकतम 1 4,100 रुपया मासिक है. इनमें इ, डी, सी व बी टाइप के क्वार्टर अधिक और बी व सी टाइप क्वार्टरों की संख्या कम है. डी टाइप क्वार्टरों की संख्या भी दर्जनों में है.
सबसे कम पैनल रेंट 1000 से लेकर 3600 रुपया इ टाइप और सबसे अधिक पैनल रेंट 5000 से 14,100 रुपया बी टाइप क्वार्टरों का है. पैनल रेंट दे रहे लोगों की बोकारो में रहने की अपनी अलग-अलग विवशता है.
क्या है पैनल रेट
बोकारो स्टील प्लांट के कर्मी व अधिकारी रिटायरमेंट/स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति/रिजाइन/तबादला के बाद अधिकतम दो वर्ष तक क्वार्टर प्रबंधन के आॅर्डर पर रख सकते हैं. इस दौरान उन्हें क्वार्टर का वही भाड़ा देना पड़ता है, जो वह कार्यकाल के दौरान देते थे. इस अवधि के बाद अवैध रूप से क्वार्टर में रहते हैं तो उनसे पैनल रेंट लिया जाता है, जो दंडात्मक भाड़ा होता है और वह काफी अधिक होता है.
क्वार्टर रिटेंशन पॉलिसी के अनुसार मासिक किराया
समयावधि बी टाइप सी टाइप डी टाइप इ टाइप
ग्रेस समय के दौरान 256 150 132 106
ग्रेस के बाद एक साल 5000 3000 1800 1000
ग्रेस के बाद का दूसरा साल — 3300 1980 1100
रिटेंशन समय के बाद (पैनल रेंट) 14100 7900 5600 3600
जून 2017 में निर्धारित हुआ था रिटेंशन अवधि का किराया व पैनल रेंट
09 जून 2017 में बीएसएल प्रबंधन ने नयी क्वार्टर रिटेंशन पॉलिसी का ऑफिस आॅर्डर निकाला था. इसके अनुसार, बोकारो स्टील प्लांट के कर्मी रिटायरमेंट /स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति/रिजाइन/तबादला के बाद दो वर्ष तक क्वार्टर रख सकेंगे. इसके तहत रिटायर होने के बाद दो वर्ष तक कर्मी सी, डी व इ टाइप क्वार्टर रख सकेंगे. जून 2017 के पहले रिटायर होने के बाद एक वर्ष तक ही कर्मी क्वार्टर रख सकते थे. नयी क्वार्टर रिटेंशन पॉलिसी के अनुसार, बीएसएल कर्मी रिटायरमेंट के बाद बी टाइप क्वार्टर एक वर्ष तक ही रख सकेंगे. इसके लिए बीएसएल प्रबंधन ने रिटेंशसन अवधि का किराया व पैनल रेंट निर्धारित कर दिया है. इसमें पैनल रेंट क्वार्टर के किराया से बहुत अधिक निर्धारित किया गया है.
पांच साल से अधिक समय तक क्वार्टर नहीं रख सकते हैं रिटायर कर्मी
नयी क्वार्टर रिटेंशन पॉलिसी के मुताबिक बीएसएल कर्मी व अधिकारी को अधिकतम दो साल तक का ही वक्त क्वार्टर खाली करने के लिए मिलेगा. इसके बाद किराया (पैनल रेंट) में साल-दर-साल इजाफा किया जायेगा. विभिन्न टाइप क्वार्टर के लिए अलग किराया व पैनल रेंट तय किया गया है. किसी भी स्थिति में कर्मी पांच साल से अधिक समय तक क्वार्टर नहीं रख पायेंगे. यहां उल्लेखनीय है कि सेवानिवृत्त होने के बाद कर्मियों को विभाग संबंधित कई कार्य का निबटारा करना होता है. कर्मियों की मानें तो ग्रेच्यूटी से लेकर अन्य कागजी कार्रवाई में लंबा समय लगता है. क्वार्टर दो साल तक मिलने से रिटायर्ड कर्मी को फायदा मिल रहा है. समय एक साल अधिक होने के बाद रिटायर कर्मी पैनल रेंट कटवा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें