22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौच जाने के बहाने पुलिस हिरासत से भागा अभियुक्त

वाहन चालकों से छिनतई के मामले में दो अभियुक्त हुए थे गिरफ्तार एक जेल गया, जबकि दूसरा शौच के बहाने चकमा देकर भाग गया बोकारो : बीएस सिटी थाना पुलिस की हिरासत से शुक्रवार छिनतई के मामले का अभियुक्त चकमा देकर शौच के बहाने को भाग गया. पुलिस ने उसके दूसरे साथी बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी […]

वाहन चालकों से छिनतई के मामले में दो अभियुक्त हुए थे गिरफ्तार
एक जेल गया, जबकि दूसरा शौच के बहाने चकमा देकर भाग गया
बोकारो : बीएस सिटी थाना पुलिस की हिरासत से शुक्रवार छिनतई के मामले का अभियुक्त चकमा देकर शौच के बहाने को भाग गया. पुलिस ने उसके दूसरे साथी बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 217 निवासी प्रसन्नजीत यादव को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया है़ भागने वाला अभियुक्त बीएसएल एलएच, स्ट्रीट संख्या-14 निवासी गौरव कुमार तिवारी है. दोनों को पुलिस ने गुरुवार की रात छापेमारी कर गिरफ्तार किया था़
बीएस सिटी थाना में कांड संख्या 284/17 टाटा 407 वाहन के चालक गिरिडीह के बेंगाबाद निवासी खूबी महतो ने दर्ज कराया है़ दोनों युवक इस मामले के अप्राथमिकी अभियुक्त है़
रिकवरी एजेंट व पदाधिकारी बनकर करता था छिनतई : पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान किया, तो जानकारी मिली कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फाइनेंस कंपनी का रिकवरी एजेंट व परिवहन कार्यालय का पदाधिकारी बनकर सेक्टर तीन सी, सरस्वती विद्या मंदिर के निकट झोंपड़ी निवासी सुनील बाउरी, एलएच निवासी गौरव कुमार तिवारी व बारी को-ऑपरेटिव कॉलानी निवासी युवक प्रसन्नजीत यादव का ग्रुप इस घटना को अंजाम दे रहा है़ पुलिस ने मंगलवार को सुनील बाउरी को इस मामले में जेल भेजा था़
कैसे भागा अभियुक्त
गुरुवार की रात गौरव व प्रसन्नजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर बीएस सिटी थाना के हाजत में बंद कर दिया था सुबह चार बजे गौरव ने ड्यूटी में मौजूद ओडी पदाधिकारी से शौच जाने की इच्छा जतायी़ इसके बाद थाना का एक सिपाही गौरव को हाजत से बाहर निकाल कर उसके हाथ में हथकड़ी लगा कर शौच के लिए थाना के सामने भवन में बने शौचालय में ले जा रहा था़
इसी दौरान अचानक सिपाही को धक्का देकर गौरव भागने लगा़ सिपाही ने शोर मचाया, लेकिन वह भागने में सफल हो गया़ खोजबीन के दौरान रस्सी लगा हथकड़ी थाना परिसर से कुछ दूरी पर फेंका हुआ मिला़
यह घटना ओडी पदाधिकारी के कर्तव्य में लापरवाही के कारण हुई है़ सिटी डीएसपी को इस संबंध जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है़ जांच रिपोर्ट के बाद ओडी पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़
कार्तिक एस, एसपी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें