22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजा भुगतान में विलंब न हो : उपायुक्त

बोकारो: डीसी राय महिमापत रे ने मंगलवार को भू-अर्जन से संबंधित भुगतानों की समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में की. डीसी ने कहा कि प्रत्येक दूसरे मंगलवार को उनके कार्यालय कक्ष में भू-अर्जन के भुगतानों से संबंधित मामलों का निबटारा पदाधिकारियों के समक्ष पक्षकारों के बीच किया जायेगा. ऐसी बहुत शिकायतें आ रही हैं, विशेष कर […]

बोकारो: डीसी राय महिमापत रे ने मंगलवार को भू-अर्जन से संबंधित भुगतानों की समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में की. डीसी ने कहा कि प्रत्येक दूसरे मंगलवार को उनके कार्यालय कक्ष में भू-अर्जन के भुगतानों से संबंधित मामलों का निबटारा पदाधिकारियों के समक्ष पक्षकारों के बीच किया जायेगा. ऐसी बहुत शिकायतें आ रही हैं, विशेष कर एनएच के मामले में जिनका मुआवजा भुगतान किसी कारणवश रोक दिया गया है. तेज गति से इसका निष्पादन करें.

डीसी ने कहा कि एनएच और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए भू-अर्जन किये जाने के बाद मुआवजा भुगतान पक्षकारों को जल्द किया जाना सुनिश्चित किया जाये. किसी तरह के विवाद की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी -सह- नोडल पदाधिकारी और जिला भू-अर्जन शाखा में आवेदन देकर विवाद के निपटारे के लिए उनके समक्ष हर दूसरे मंगलवार को वार्ता की जा सकेगी. गौरतलब है कि इस मंगलवार को भू-अर्जन से संबंधित मुआवजा के पांच मामलों का निष्पादन किया गया. बैठक में अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन, चास अंचल अधिकारी वंदना शेजवलकर, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार सहित भू-अर्जन कार्यालय के कर्मचारी व कई पक्षकार उपस्थित थे.

जनसंवाद में नहीं आया एक भी मामला

मंगलवार को झारनेट के वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल में मुख्यमंत्री जन संवाद के तहत लंबित मामलों की समीक्षा की गयी. हालांकि इस दौरान बोकारो जिला से संबंधित एक भी मामला नहीं आया. उपायुक्त ने बताया कि अधिकतर मामलों का निष्पादन प्रखंड व जिला स्तर से कर लिया जा रहा है. मौेके पर एसपी वाइएस रमेश, डीफओ पीआर नायडू, डीआरडीए निदेशक सह डीसी के विशेष कार्य पदाधिकारी संदीप कुमार, जन संवाद की नोडल पदाधिकारी अरूणा कुमारी, सीसीआर डीएसपी रजत मणि बाखला आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें