24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”सड़क सुरक्षा को गंभीरता से समझें और पालन करें स्टूडेंट्स”

बोकारो पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम बोकारो. सेक्टर तीन स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को रोड सेफ्टी सेल द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन निदेशक कैप्टन आरसी यादव व प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. कैप्टन यादव ने कहा : ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने […]

बोकारो पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम
बोकारो. सेक्टर तीन स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को रोड सेफ्टी सेल द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन निदेशक कैप्टन आरसी यादव व प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. कैप्टन यादव ने कहा : ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने की वजह से रोजाना सड़क दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की मौत हो जाती है.
सड़क सुरक्षा को गंभीरता से समझें और इसका पालन करें. ऐसे में हम अपने साथ-साथ कई लोगों की जान बचा सकते हैं. प्राचार्य डॉ सिन्हा ने कहा : ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से होना चाहिए. तभी बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी.
शिक्षक कर रहे हैं विद्यार्थियों को जागरूक : गोविंद कुमार सिंह व आकाश कुमार वशिष्ठ विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहे हैं. वर्ष 2015 में जस्टिस स्वामीनाथन द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर एक कमेटी गठित की थी.
इसे लेकर स्कूली बच्चों के बीच जिला परिवहन विभाग व उपायुक्त स्तर से सड़क सुरक्षा के प्रति अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर संयोजक मनोज कुमार, प्राइमरी सेक्शन इंचार्ज अर्चना सिंह, आरआर प्रसाद, केदार कुमार, कुमारी नूतन, अमरजीत कौर, पूजा रानी, उमा, दीपाली, निर्मला, रूपा, मधु कुमारी, खुशबू, सरिता, स्वाति आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें