उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में निगम की ओर से डस्टबिन की खरीदारी की गयी, पर इसमें घोर अनियमितता बरती गयी. डस्टबिन खरीदने से पहले स्थायी समिति में पास नहीं कराया गया.
Advertisement
पार्षदों ने किया निगम की बैठक का बहिष्कार
चास: चास नगर निगम की सोमवार को आयोजित बोर्ड की बैठक का डिप्टी मेयर अविनाश कुमार के नेतृत्व में पार्षदों ने बहिष्कार किया. इस दौरान पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव को ज्ञापन देकर मेयर व कार्यपालक पदाधिकारी पर मनमानी करने का आरोप लगाया. पूर्व निगम कर्मी स्व रंजीत बाउरी को श्रद्धांजलि देने के साथ […]
चास: चास नगर निगम की सोमवार को आयोजित बोर्ड की बैठक का डिप्टी मेयर अविनाश कुमार के नेतृत्व में पार्षदों ने बहिष्कार किया. इस दौरान पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव को ज्ञापन देकर मेयर व कार्यपालक पदाधिकारी पर मनमानी करने का आरोप लगाया. पूर्व निगम कर्मी स्व रंजीत बाउरी को श्रद्धांजलि देने के साथ ही सभी पार्षदों ने बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर दिया.
खोल दी आरोपों की गठरी : इसके पूर्व पार्षद नरेश प्रसाद ने बैठक के बहिष्कार का प्रस्ताव रखा, जिसे पार्षदों ने एकमत से पारित कर दिया. पार्षदों ने मांगों की अनदेखी होने पर इस्तीफा के विकल्प को खुला रखा. पार्षदों ने आरोप लगाया कि बोर्ड बैठक से पूर्व पार्षदों से एजेंडा नहीं लिया जाता है, बल्कि मेयर व कार्यपालक पदाधिकारी अपना एजेंडा बनाकर बोर्ड में पारित कराना चाहते हैं.
कार्यप्रणाली पर उठा सवाल : डिप्टी मेयर अविनाश कुमार ने कहा कि गलत ढंग से बोर्ड बैठक आयोजित किया जाता है. बोर्ड बैठक से पूर्व स्थायी समिति की बैठक होनी चाहिए थी, पर इसको उचित नहीं समझा गया. कहा : मेयर व कार्यपालक पदाधिकारी की मनमानी के कारण निगम क्षेत्र का विकास कार्य बाधित हो रहा है.
उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में निगम की ओर से डस्टबिन की खरीदारी की गयी, पर इसमें घोर अनियमितता बरती गयी. डस्टबिन खरीदने से पहले स्थायी समिति में पास नहीं कराया गया.
ठेकेदारी के लिए बनाया जा रहा दबाव : मेयर
मेयर भोलू पासवान ने कहा कि बोर्ड बैठक में ही विकास का एजेंडा तय होता है. पार्षदों के आरोप बेबुनियाद हैं. कुछ लोग व्यक्तिगत स्वार्थपूर्ति के लिए पार्षदों को भड़का रहे हैं. कहा : कुछ लोग निगम में ठेकेदारी के लिए दबाव बनाना चाहते हैं. इस मुद्दे पर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. चास की जनता ने सभी को विकास के लिए चुना है. इसलिए सभी को मिल कर विकास कार्य पर ध्यान देना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement