इस कार्यक्रम में सतर्कता विभाग की ओर से सहायक महाप्रबंधक एम मिश्रा तथा उप प्रबंधक आर सरकार उपस्थित थे. बांसगोड़ा ग्राम में सतर्कता जागरूकता के उद्देश्य से ग्राम सभा की गयी. उप मुखिया सहित अन्य ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. सतर्कता विभाग की ओर से उप महाप्रबंधक एसके श्रीवास्तव तथा प्रबंधक अनुराग शर्मा ने ग्रामीणों को संबंधित पहलुओं से अवगत कराया.
सतर्कता जागरूकता शपथ भी दिलायी गयी. मानव संसाधन विकास केंद्र में पुलिस उप महानिरीक्षक (कोल फील्ड रेंज) प्रभात कुमार ने बीएसएल अधिकारियों को संबोधित किया. बीएसएल के उप महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ श्री ए गुरूमूर्ति सहित सतर्कता विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बीएसएल के आपूरकों के साथ संगोष्ठी हुई. इस्पात भवन स्थित समिति कक्ष में आयोजित इस संगोष्ठी में अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एचपी सिंह मुख्य अतिथि रहे. संगोष्ठी में महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) एफआर आजमी, उप महाप्रबंधक (सतर्कता) सह एसीवीओ ए गुरुमूर्ति, उप महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) एसके पांडेय, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) एसपी सिंह, यूके सिंह, अनिल कुमार, उप महाप्रबंधक इआरपी एसजे अहमद, उप महाप्रबंधक (वित्त व लेखा) सुजय कुमार सहित सतर्कता व सामग्री प्रबंधन विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में बीएसएल के लगभग बीस आपूरक शामिल हुए.
संगोष्ठी के दौरान सहायक प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) चित्र परासर व कनीय प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) एम मंडल ने एक प्रस्तुतीकरण द्वारा कार्य प्रणालियों में पारदर्शिता तथा आपूरकों की सहूलियत के लिए बीएसएल द्वारा किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया. रिवर्स ऑक्शन विधि, इ–टेन्डर, वेंडर पंजियन, गेट पास आदि विषयों पर भी चर्चा की गयी और प्रतिभागियों ने इ-शपथ ग्रहण की. सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता) वीके बंसल ने धन्यवाद ज्ञापन किया.