मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सिटी डीएसपी और प्राचार्य ने कहा कि साइबर क्राइम और उससे बचने के उपाय की जानकारी सभी के लिए बहुत जरूरी है.
फोरेंसिक विंग फेडरेशन के पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को बताया कि यदि चोरी करने के 100 तरीके हैं तो चोर को पकड़ने के 101 तरीके हैं. साइबर सिक्यूरिटी से जुड़ी धाराओं की जानकारी भी दी गयी. महिला थाना प्रभारी संगीता कुमारी, एलएमसी मेंबर श्री बह्मदेव, आशालता केंद्र के निदेशक सह वाइस चेयरमैन भवानी शंकर जायसवाल, एलएमएसी ठाकुर केएन सिंह, शशिभूषण मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में लगभग 2000 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.