24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन भुगतान को कैलेंडर जारी करें : योगेंद्र प्रसाद

पेटरवार: पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में सोमवार को हुई प्रखंड की पंचायत समिति की मासिक बैठक में जनहित के मामले छाये रहे. मौके पर गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद ने बीडीओ तथा सीओ को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और दिव्यांग पेंशन के भुगतान के लिए प्रखंड की 23 पंचायतों का […]

पेटरवार: पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में सोमवार को हुई प्रखंड की पंचायत समिति की मासिक बैठक में जनहित के मामले छाये रहे. मौके पर गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद ने बीडीओ तथा सीओ को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और दिव्यांग पेंशन के भुगतान के लिए प्रखंड की 23 पंचायतों का एक कैलेंडर जारी करने का निर्देश दिया.

खिलकनारी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका के चयन को रद्द करने को ले न्होंने सीडीपीओ अर्चना एक्का से अगली बैठक में रिपोर्ट तलब करने को कहा. उन्होंने पेटरवार पुलिस से उलगडा के पास एक पुलिस पिकेट बनाने का प्रस्ताव जिला पुलिस को प्रेषित करने को कहा.

इनकी थी मौजूदगी : मौके पर कोह पंचायत की मुखिया फुलेश्वरी देवी ने कोह के स्वास्थ्य उपकेंद्र, दारिद पंचायत पंसस पैरवा देवी व चरगी की मुखिया रानी कुमारी मुर्मू ने विद्यालय की समस्या की चर्चा की. इसके अलावे तेनुघाट पंसस गीता देवी, पंसस बैजनाथ महतो, मुखिया सुधमनी देवी, पंसस सहोदरी देवी, पंसस सुखलाल मुर्मू, पंसस शारदा देवी, पंसस वासमती कुमारी, पंसस अनीता देवी, पंसस विदेशी रजवार, पंसस कुलदीप सिंह, पंसस महेंद्र कश्यप, पंसस उदय बेदिया आदि ने पंचायतों के विभिन्न समस्याओं को सदन में रखा़ मौके पर उप प्रमुख दामोदर ठाकुर, बीडीओ इंदर कुमार, बीएसओ राकेश रंजन वर्मा, पीआरओ विजय कुमार, विधायक प्रतिनिधि रतन सेठी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, पेयजल के जेइ, महिला प्रसार पदाधिकारी, बीपीओ, जेइ एनआरइपी, एइ, बीसीओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, आमंत्रित मुखिया आदि मौजूद थे़े
कई रिपोर्ट की गयी तलब
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सीमा देवी ने की़ मौके पर गोमिया विधायक ने पूर्व की बैठक के प्रस्तावों की बिंदुवार समीक्षा की तथा विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये़ विधायक श्री प्रसाद ने सीओ से पेटरवार के गागी हाट के मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांग की़ थाना के एएसआइ जेड खान को पेटरवार तेनुचौक को गाड़ियों के गैर जरूरी जमावड़ा से मुक्त रखने का हिदायत दी. सदमाकलां के मुखिया पंकज कुमार सिन्हा द्वारा उठाये गये एनएच 23 के किनारे नाली निर्माण के मसले पर विधायक श्री प्रसाद ने एनएचआइ के प्रतिनिधियों को पत्र लिखने का निर्देश दिया. विधायक श्री प्रसाद ने चिकित्सा प्रभारी डा अजय चौधरी से मलेरिया से प्रभावित उलगडा, अंगवाली उत्तरी, खेतको, मायापुर एवं चलकरी पंचायत में डीडीटी छिड़काव जानकारी तलब की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें