बुधवार को भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में स्टॉक से अधिक पटाखा रखने की शिकायत प्रशासन को दी गयी थी. इसको देखते हुये कार्यपालक दंडाधिकारी विजय राजेश बारला व चास थाना प्रभारी कमल किशोर के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दो दुकान में स्टॉक से अधिक पटाखा मिले, इसके बाद दोनों दुकानदारों को भीड़-भाड़ क्षेत्र से स्टॉक हटाने व चिह्रित स्थल पर ही पटाखा बिक्री करने का आदेश
कार्यपालक दंडाधिकारी श्री बारला ने बताया कि भीड़-भाड़ क्षेत्र में बेचने वाले दोनों पटाखा दुकानदारों को अस्थायी लाइसेंस निर्गत किया गया था, लेकिन इन्होंने चिह्रित स्थल पर पटाखा नहीं बेचकर भीड़-भाड़ में पटाखा बेच रहे थे. जांच करने पर सही पाया गया और स्टॉक खाली कर चिह्रित स्थल पर पटाखा बेचने का निर्देश दिया गया. गौरतलब हो कि चिह्नित स्थल पर पटाखा बेचने वाले आधे दर्जन से अधिक दुकानदारों ने भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में पटाखा बेचने की शिकायत की थी.