तेनुघाट, तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. मौके पर 10,676 मामलों का निष्पादन कर लगभग 8.60 करोड़ रुपया समझौता राशि के रूप में वसूल किया गया. बिजली विभाग के 8,837 मामले में लगभग छह करोड़ रुपये, बैंक विभाग के 491 मामलों में एक करोड़ अनठावन लाख रुपये, चेक बाउंस के 16 मामले में 13 लाख 60 हजार रुपया समझौता राशि वसूला गया. इसके अलावा उत्पाद विभाग, वन विभाग, प्री लिटिगेशन सहित अन्य मामलों का निष्पादन किया गया.
तीन बेंचों का किया गया था गठन
मामलों की सुनवाई के लिए तीन बेंचों का गठन किया गया था. पहले बेंच में जिला जज द्वितीय सूर्यमणि त्रिपाठी व अधिवक्ता पांडव कुमार पांडेय, दूसरे बेंच में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राज कुमार पांडेय व अधिवक्ता कल्याणी तथा तीसरे बेंच में एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल व अधिवक्ता नीरज कुमार थे. मौके पर रामकृष्ण गुप्ता, राजेश्वर जायसवाल, राजेश सिन्हा, दीपक गुप्ता, सुजय आनंद, उदय सिंह, कृष्णा रजक, अतिशय, उपासी कुमारी, वीणा देवी सहित न्यायिक कर्मीगण, पीएलवी के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

