बोकारो: सेल सहित बीएसएल कर्मियों को इस बार 11 हजार रुपया बोनस मिलेगा. बोनस की राशि बुधवार की शाम तक या गुरुवार की सुबह तक कर्मियों के एकाउंट में आ जायेगी. मंगलवार को नयी दिल्ली में हुई एनजेसीएस कोर कमेटी व सेल प्रबंधन की बैठक में बोनस पर सहमति बनी. वर्ष 2016 में 10 हजार रुपया बोनस दिया गया था. इस बार 1,000 रुपये की वृद्धि की गयी है. बोकारो सहित राउरकेला, भिलाई, दुर्गापुर, इस्को को भी बोनस 11 हजार रुपया मिलेगा. एलॉय, भद्रावती, सेलम, एसआरयू, सीएमओ, कॉरपोरेट में बोनस 9,000 रुपया मिलेगा.
Advertisement
बीएसएल कर्मियों को मिलेगा 11 हजार बोनस
बोकारो: सेल सहित बीएसएल कर्मियों को इस बार 11 हजार रुपया बोनस मिलेगा. बोनस की राशि बुधवार की शाम तक या गुरुवार की सुबह तक कर्मियों के एकाउंट में आ जायेगी. मंगलवार को नयी दिल्ली में हुई एनजेसीएस कोर कमेटी व सेल प्रबंधन की बैठक में बोनस पर सहमति बनी. वर्ष 2016 में 10 हजार […]
तीन घंटे तक चली बैठक : नयी दिल्ली में सेल प्रबंधन के साथ एनजेसीएस कोर कमेटी की बैठक मंगलवार को दोपहर दो बजे शुरू हुई. बैठक शुरू होते ही प्रबंधन ने सभी स्टील प्लांट को एक समान 10 हजार रुपया बोनस देने का प्रस्ताव रखा. इस पर यूनियनों ने विरोध करते हुए 11 हजार रुपये बोनस की डिमांड की. शाम चार बजे यूनियन नेता अपनी डिमांड देकर बैठक से बाहर निकल गये. कुछ देर बाद प्रबंधन के साथ हुई बैठक में 11 हजार रुपये की राशि पर सहमति बनी.
बजती रही फोन की घंटी
बोनस पर सहमति बनी? बोनस का क्या हुआ? कितने पैसे पर सहमति बनी?…. मंगलवार को प्रभात खबर बोकारो कार्यालय के फोन की घंटी दोपहर से लेकर देर शाम तक बजती रही. बीएसएल कर्मी बोनस की खबर जानने के लिए उत्सुक थे. सभी को जानकारी थी कि बोनस को लेकर नयी दिल्ली में एनजेसीएस कोर कमेटी की बैठक सेल प्रबंधन के साथ हो रही है. प्रभात खबर की ओर से कर्मियों को बोनस की खबर से अप-टू-डेट किया गया.
बोकारो के बाजार में आयेगा 13 करोड़
बोकारो स्टील प्लांट के 11, 865 कर्मियों को बोनस मिलेगा और इस तरह बोकारो के बाजार में 13 करोड़ पांच लाख 15 हजार रुपया आयेगा. सप्तमी की शाम या अष्टमी के सुबह तक कर्मियों के एकाउंट में बोनस की राशि चली जायेगी. मतलब, सप्तमी से दुर्गा पूजा में चहल-पहल बढ़ जायेगी. उधर, बोनस का इंतजार सिटी सेंटर सहित चास-बोकारो के बाजार भी कर रहे थे. बोनस की राशि मिलने के बाद बाजार गुलजार होंगे. दुर्गा पूजा मेला में भी चहल-पहल बढ़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement