बोकारो: दुर्गापूजा व मुहर्रम के मद्देनजर मुख्यालय ने जिला को लगभग एक हजार पुलिसकर्मी मुहैया करा दिया है़ पूजा के अवसर इनकी तैनाती जिले के विभिन्न पूजा पंडाल व मुख्य सड़क पर की जायेगी़ उक्त पुलिस कर्मियों को नेतरहाट ट्रेनिंग सेंटर से बोकारो जिला भेजा गया है़ इसके अलावा बम निरोधक दस्ता की टीम रांची से बोकारो आयी है़.
पूजा के अवसर पर उक्त बल के अलावा जिला पुलिस बल, जैप चार, सीआइएसएफ, जैप चार पहाड़िया बटालियन के जवानों को भी ड्यूटी में लगायी जायेगी. सभी पुलिस कर्मी पूजा के दौरान जिले में विधि-व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था संभालने का काम करेंगे़ जिले के एसपी वाइएस रमेश ने सोमवार को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया़
एसपी ने बताया
- पुलिस कर्मियों को शाम साढ़े छह बजे से रात ग्यारह बजे तक किसी भी हाल में ड्यूटी स्थल से नहीं हटना है़ पूजा भ्रमण करने आये महिलाओं व बच्चों की सुविधा पर विशेष ध्यान देना होगा़ सड़क पार करने में पुलिस कर्मी उनकी मदद करेंगे़
- किसी भी सूरत में श्रद्वालुओं पर पुलिसकर्मी शक्ति का प्रयोग नहीं करेंगे.
- ड्यूटी स्थल से हटने पर संबंधित पुलिस कर्मियों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की जायेगी़
- ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पूजा समिति के सदस्य व पुलिस अधिकारी का मोबाइल नंबर अपने पास रखेंगे़
- किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत वरीय अधिकारी को देनी होगी.
- सभी पुलिसकर्मी अपना नेम प्लेट जरूर लगायेंगे.

