बोकारो: वेटलिफ्टिंग का नाम सुनते ही मजबूत मसल्स वाले पुरुष खिलाड़ियों का चेहरा सामने आता है, लेकिन पुरुषों के वर्चस्व वाले इस खेल में बोकारो की एक महिला खिलाड़ी अपनी पहचान बना रही है. सेक्टर-12 की आयरन वूमेन 31 वर्षीय सुचेता ने 18 सितंबर को कतरास में आयोजित झारखंड स्टेट पावर लिफ्टिंग-2017 में 55 किलो […]
बोकारो: वेटलिफ्टिंग का नाम सुनते ही मजबूत मसल्स वाले पुरुष खिलाड़ियों का चेहरा सामने आता है, लेकिन पुरुषों के वर्चस्व वाले इस खेल में बोकारो की एक महिला खिलाड़ी अपनी पहचान बना रही है. सेक्टर-12 की आयरन वूमेन 31 वर्षीय सुचेता ने 18 सितंबर को कतरास में आयोजित झारखंड स्टेट पावर लिफ्टिंग-2017 में 55 किलो का वजन उठाकर प्रथम स्थान हासिल किया है.
उसके बाद उन्हें गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. पावरलिफ्टिंग में रांची, हजारीबाग, दुमका, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर व देवघर से 40 महिलाओं व 141 पुरुषों ने हिस्सा लिया था.
सुचेता ने बताया : पति अंतरराष्ट्रीय स्तर के वेटलिफ्टर है. पति को इस खेल से जुड़ा देख इससे जुड़ने की इच्छा जतायी. 2015 से इस खेल से जुड़कर हर दिन अभ्यास करती रही. कहती है कि घरवाले बहुत सपोर्ट करते हैं. वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतना चाहती है. सुचेता का आठ साल का बेटा है, बावजूद इसके वह वेटलिफ्टिंग करती है. वह योग और एरोबिक की अच्छी शिक्षक भी है.
एक परिचय
नाम : सुचेता चटर्जी
शिक्षा : बीए
पति : देवी प्रसाद चटर्जी (बोकारो-प्रधान डाकघर में कार्यरत)
पिता : गणेश मुखर्जी (बिजनेस मैन)
माता : सोनाली मुखर्जी (गृहिणी)
स्थायी पता : कतरास, बाजार राजबाड़ी रोड
वर्तमान पता : सेक्टर-12 एफ, क्वार्टर नंबर-2037