बोकारो : बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन में कामगारों का पक्ष रखने के लिए यूनियन का चुनाव नहीं हुआ है. इस कारण मजदूरों का पक्ष साहसिक तरीके से नहीं रखा जाता. प्रबंधन जल्द ही यूनियन का चुनाव कराये. यह बात भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कही. गुरुवार को सेक्टर दो स्थित मां अंबे गार्डेन में संघ का संयंत्र बचाओ मजदूर बचाओ एक आंदोलन कार्यक्रम हुआ. श्री मरांडी बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
कहा : झारखंड सरकार ने चुनाव कराने के लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया था. बावजूद इसके चुनाव नहीं कराया जा रहा है. कहा : एनजीसीएस में शामिल यूनियन मजदूरों की बात नहीं कर, प्रबंधन के साथ मिलीभगत करती है. एनजेसीएस के प्रतिनिधि मजदूर हित में बात करने की बजाय अपना हित साधते हैं. इस कारण प्रबंधन भी मजदूरों के पक्ष में खड़ा नहीं दिखता. कहा : मजदूरों का वेज रिविजन भी पेंडिंग है. इस मुद्दे पर प्रबंधन कुछ नहीं कर रहा है.
मजदूरों को 25 हजार व ठेका मजदूरों को 10 हजार रुपये मिले बोनस : महामंत्री प्रेम कुमार ने कहा : दुर्गापूजा में कुछ दिन ही शेष बचे हैं. लेकिन, बोनस के बारे में कोई सुगबुगाहट नहीं है. कहा : बीएसएल कर्मी को 25 हजार रुपया व ठेका मजदूरों को 10 हजार रुपया बोनस दिया जाये. कहा : सीआरएम तीन व हॉट स्ट्रिप मिल में आधुनिकीकरण के बावजूद भी प्रबंधन असफल हो रहा है. इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाये. साथ ही नगर सेवा व बीजीएच की कार्यप्रणाली पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. मजदूर एकता से ही समस्या का समाधान हो सकता है.
विस्थापितों के लिए संघर्ष करेगी पार्टी : सुरेंद्र राज : संगठन मंत्री शंभु कुमार ने कहा : बीएसएल को निजी हाथों में देने की साजिश की जा रही है. कई विभाग को निजी हाथों में दे दिया गया है. झाविमो जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राज ने कहा : वर्तमान सरकार जश्न मना रही है, लेकिन विस्थापितों के बारे में सोचने की फुर्सत नहीं है. विस्थापितों के न्याय के लिए पार्टी संघर्ष करेगी. सुशील कुमार, आरके श्रीवास्तव, सत्यनारायण ठाकुर, मनोज सिंह, मुकेश सिंह, अजय झा, मुकेश कुमार, शंभु जायसवाल, आरके पांडेय, सुंदेश्वर मुंडा, रामलाल सोरेन, जयनारायण मरांडी, प्रमोद गोप आदि मौजूद थे.