22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक से जुड़ी समस्या दूर करने का निर्देश

बोकारो:डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में सोमवार को जिले के सभी सखी मंडलों व स्वयं सहायता समूहों के बैंक लिंकेज मामले से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी. समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में डीसी ने एलडीएम को सखी मंडलों के खातों से संबंधित प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक दिन भेजने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने 96 […]

बोकारो:डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में सोमवार को जिले के सभी सखी मंडलों व स्वयं सहायता समूहों के बैंक लिंकेज मामले से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी. समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में डीसी ने एलडीएम को सखी मंडलों के खातों से संबंधित प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक दिन भेजने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने 96 मामलों की समीक्षा की.
उन्होंने कहा : सखी मंडलों व स्वयं सहायता समूहों की बैंक संबंधी जितनी समस्याएं है, उन्हें जल्द दूर करने के दिशा में शीघ्र कार्रवाई करें. उन्होंने उन्होंने सभी बैंकों को आठ सितंबर को शिविर लगाकर इस प्रकार की समस्याओं का निदान करने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में डीडीसी दिगेश्वर तिवारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सीडीके मजुमदार, डीपीएम निशिकांत, वरीय लेखा पदाधिकारी पंकज दुबे, सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
अनुपस्थित रहने वाले बैंक प्रतिनिधियों को शो-कॉज
डीसी ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले बैंक के प्रतिनिधियों को शो-कॉज करने का निर्देश दिया. बताते चलें कि डीसी की अध्यक्षता वाली बैठकों में अक्सर बैंक के प्रतिनिधि अनुपस्थित रहते हैं. उन्होंने विभिन्न बैंकों द्वारा लंबित मामले पर भी चर्चा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें