बोकारो : बोकारो डीसी राय महिमापत रे व एसपी वाइएस रमेश ने शुक्रवार को बकरीद के दौरान विधि व्यवस्था व शांति कायम रखने के लिए संयुक्त आदेश जारी किया है़ डीसी ने विधि व्यवस्था के संधारण के लिए 196 दंडाधिकारी व 214 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त की है़ वहीं बोकारो में 21 व बेरमो में 16 दंडाधिकारी को रिजर्व में रखा गया है़ डीसी ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होने का निर्देश दिया है़ कहा : अगर किसी प्रकार की घटना घटित होती है, तो उस स्थान व क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी जिम्मेदार होंगे. उन्होंने किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की बात कही.
Advertisement
बकरीद को ले 196 दंडाधिकारी व 214 पुलिस अधिकारी प्रतिनियुक्त
बोकारो : बोकारो डीसी राय महिमापत रे व एसपी वाइएस रमेश ने शुक्रवार को बकरीद के दौरान विधि व्यवस्था व शांति कायम रखने के लिए संयुक्त आदेश जारी किया है़ डीसी ने विधि व्यवस्था के संधारण के लिए 196 दंडाधिकारी व 214 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त की है़ वहीं बोकारो में 21 व बेरमो में […]
कंट्रोल रूम को सक्रिय रखने का निर्देश : डीसी-एसपी ने पर्व के दौरान बोकारो व तेनुघाट में बने कंट्रोल रूम को 24 घंटा सक्रिय रखने का निर्देश दिया है़ कंट्रोल रूम में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति तीन पाली में की गयी है़ डीसी ने कंट्रोल रूम प्रभारी, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है़ कंट्रोल रूम में अतिरिक्त बल फायर ब्रिगेड आदि तैनात रहेंगे.
सोशल मीडिया की हो रही है मॉनीटरिंग : एसपी के अनुसार पुलिस बोकारो में सक्रिय सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग कर रही है. हर ग्रुप पर पोस्ट किया जाने वाले कंटेंट पर भी नजर रखी जा रही है़ इसके लिए पुलिस का एक विंग सक्रिय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement