लेकिन, सरकार ने टैक्स कम करने के बजाय टैक्स बढ़ा दिया. ऐसा करना सामाजिक सुरक्षा पर कुठारघात है. राजकुमार सिंह, शब्बीर अंसारी, अरुण कुमार, तरुण कुमार, नारायण शर्मा, विनोद दास, महावीर, श्रवणलाल बेगी समेत एलआइसी बोकारो के शाखा 01, 02 व 03 के कर्मी मौजूद थे.
Advertisement
बीमा पर जीएसटी मतलब आम आदमी पर बोझ : दिलीप
बोकारो: बीमा आम लोगों के भविष्य को सुरक्षित करता है. लेकिन, सरकार जीएसटी के जरिये इस व्यवस्था को महंगी कर रही है. बीमा पर 18 फीसदी जीएसटी का बोझ आम आदमी के साथ छलावा है. यह बात बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल के सहायक सचिव दिलीप कुमार झा ने कही. बुधवार को संघ ने बीमा […]
बोकारो: बीमा आम लोगों के भविष्य को सुरक्षित करता है. लेकिन, सरकार जीएसटी के जरिये इस व्यवस्था को महंगी कर रही है. बीमा पर 18 फीसदी जीएसटी का बोझ आम आदमी के साथ छलावा है. यह बात बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल के सहायक सचिव दिलीप कुमार झा ने कही. बुधवार को संघ ने बीमा पर जीएसटी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया. अभियान सिटी सेंटर- 04, सेक्टर 05, चीराचास, चास समेत कई क्षेत्रों में चलाया गया. लोगों को जीएसटी के कारण महंगी प्रीमियम के बारे में बताया गया.
सामाजिक सुरक्षा पर कुठारघात : श्री दिलीप ने कहा : जीएसटी की दर ज्यादा होने से आम आदमी पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. प्रीमियम के अलावा नॉमिनेशन, एसानइमेंट, डुप्लीकेट पॉलिसी व विलंब शुल्क भुगतान करने पर भी बीमाधारकों को महंगाई की मार झेलनी होगी. कहा : संघ की ओर से पहले भी सर्विस टैक्स कम करने की वकालत की जाती रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement