14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल में बातें ही नहीं, काम भी हिंदी में

बोकारो: बीएसएल इंट्रानेट के हिंदी वर्जन पर 16 लाख 84 हजार 628 हिट. वित्तीय वर्ष 2016-17 में बीएसएल के विभिन्न विभागों में 50 से अधिक हिंदी कार्यशाला. बीएसएल के विभिन्न विभागों की ओर से वार्षिक हिंदी पत्रिका का नियमित प्रकाशन. प्लांट के भीतर व बाहर विभिन्न विभागों में समय-समय पर हिंदी परिचर्चा व संगोष्ठी. होर्डिंग, […]

बोकारो: बीएसएल इंट्रानेट के हिंदी वर्जन पर 16 लाख 84 हजार 628 हिट. वित्तीय वर्ष 2016-17 में बीएसएल के विभिन्न विभागों में 50 से अधिक हिंदी कार्यशाला. बीएसएल के विभिन्न विभागों की ओर से वार्षिक हिंदी पत्रिका का नियमित प्रकाशन. प्लांट के भीतर व बाहर विभिन्न विभागों में समय-समय पर हिंदी परिचर्चा व संगोष्ठी. होर्डिंग, पोस्टर, पंफलेट सहित प्लांट के भीतर व बाहर सूचना पट्ट में हिंदी का उपयोग. बीएसएल के सभी विभागों के सभी कंप्यूटर पर यूनिकोड सॉफ्टवेयर. हिंदी के प्रचार के लिए मानक टिप्पणियों का प्रकाशन. ये सब दिखाते हैं कि बोकारो स्टील प्लांट में सिर्फ बातें ही नहीं काम भी हिंदी में होता है.
सप्ताह का एक दिन हिंदी के नाम ‘बुधवार’ : बीएसएल में सभी दिन कार्यालयों में हिंदी का उपयोग किया जाता है. लेकिन, सप्ताह में एक दिन बुधवार को विशेष रूप से सभी काम हिंदी में किया जाता है. हर बुधवार को अधिकारी व कर्मी कार्यालय का सभी काम हिंदी में ही करते हैं.
संजीवनी, संकल्पना, कलश, इस्पातवाणी… हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों की ओर से वार्षिक हिंदी पत्रिका का प्रकाशन नियमित रूप से होता है. इनमें बोकारो जेनरल अस्पताल की हिंदी वार्षिक पत्रिका ‘संजीवनी’, नगर सेवा विभाग की हिंदी वार्षिक पत्रिका ‘संकल्पना’, बोकारो नराकास की हिंदी वार्षिक पत्रिका ‘कलश’ व राजभाषा विभाग की हिंदी वार्षिक पत्रिका ‘इस्पातवाणी’ आदि हैं.
होर्डिंग, सूचना पट्ट, पोस्टर व पंफलेट : बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से प्लांट के बाहर व भीतर जगह-जगह होर्डिंग्स लगाये गये हैं. इनमें अधिकाधिक हिंदी भाषा का उपयोग किया गया है. इसके अलावा सभी जगह सूचना बोर्ड भी हिंदी में ही हैं. बीएसएल प्रबंधन की ओर से समय-समय प्लांट के भीतर व बाहर समय-समय पर पोस्टर लगाये जाते हैं और पंफलेट बांटे जाते हैं. ये भी हिंदी में ही होते हैं. 14 सितंबर हिंदी दिवस के मौके पर बीएसएल की ओर से हिंदी पखवाड़ा मनाया जाता है.
केस स्टडी-1
दिनांक : 14 सितंबर 2012. बीएसएल के तत्कालीन सीइओ अनुतोष मैत्रा ने बीएसएल की वेबसाइट इंट्रानेट, जिसे सिर्फ बीएसएल के अधिकारी व कर्मचारी ही इस्तेमाल कर सकते हैं, उसका हिंदी वर्जन का उद्घाटन 14 सितंबर 2012 को हिंदी दिवस समारोह में किया. उसके पहले तक इंट्रानेट सिर्फ अंगरेजी भाषा में थी. पहले ही दिन हिंदी वर्जन का अच्छा रिस्पांस मिला. एक दर्जन से अधिक हिट हुए.
केस स्टडी-2
दिनांक : 29 अगस्त 2017 : बीएसएल की वेबसाइट इंट्रानेट के हिंदी वर्जन पर दोपहर एक बजे तक 16 लाख 84 हजार 628 हिट हुआ. मतलब, इंट्रानेट के हिंदी वर्जन का उपयोग बीएसएल के अधिकारी व कर्मी खूब कर रहे हैं. बीएसएल प्रबंधन की ओर अधिकारियों व कर्मियों का रूझान हिंदी की ओर बढ़ाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम किये जाते हैं. इससे कर्मियों का रूझान हिंदी की ओर बढ़ा है.
हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं है. हिंदी के द्वारा भारत के लोग एक-दूसरे से जुड़ सकते हैं. देश को नयी ऊंचाईयों तक ले जा सकती है हिंदी. खुशी है कि बीएसएल भी इसमें भूमिका महती भूमिका निभा रहा है. हिंदी की प्रति जागरूकता व हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए प्रबंधन की ओर से कई तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से किये जाते हैं. अधिकारी व कर्मी हिंदी का उपयोग कर भी रहे हैं. कार्यालय के कार्यों में भी हिंदी का उपयोग हो रहा है. हिंदी इतनी सरल भाषा है कि इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है.
पीके सिंह, सीइओ, बोकारो स्टील प्लांट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें