सफलता अर्जित करने के लिये लगन व मेहनत कम नहीं करना चाहिये. अन्यथा सफलता आते-आते फिसल सकती है. रिया केजरीवाल ने कहा कि मेहनत के बिना सिर्फ कोचिंग करने से यूपीएससी में सफल नहीं हो सकते हैं. इसके लिये आंखों की नींद को भी भगाना पड़ता है.
इससे पूर्व यूपीएससी में सफल चास के रिया केजरीवाल व अनिल कुमार को आरएम इंटर कॉलेज के प्रबंधन ने मंगलवार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के सचिव राजेंद्र महतो ने की. समारोह में रिया व अनिल के अभिभावक भी शामिल हुये. मौके पर आरती, विभा, सुशीला, ऊषा, वंदना, रूपाली, गुली, नरेश, राजदेव महथा, सुबोध सिंह, करमचंद गोप, सत्यनारायण मोदक, सुदर्शन, विश्वनाथ दत्ता, शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.