बीएस सिटी कॉलेज. विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोले वीसी
बोकारो : बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में शुक्रवार को बोकारो कॉलेज छात्र संघ की ओर से विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि विभावि कुलपति डॉ रमेश शरण, प्राचार्य डॉ एम मिश्र, उप प्राचार्य डॉ केके मिश्र ने संयुक्त रूप से किया. डॉ रमेश ने कहा : बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में इसी सत्र से एमकॉम की पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी. शिक्षकों की वेकेंसी सरकारी स्तर पर निकलेगी. कॉलेजों में कई व्यावसायिक कोर्स बंद हो गये हैं. उसकी समीक्षा कर उसे शुरू किया जायेगा.
मेरी प्राथमिकता सत्र को सही करना है. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ महेंद्र मिश्र व संचालन डॉ भगवान पाठक ने किया. इस दौरान विभिन्न छात्र नेताओं ने वीसी को मांग पत्र सौंपा.संथाली गीत व नागपुरी गीत पर बीएड विभाग व स्नातक के विद्यार्थियों ने समूह नृत्य किया. प्रो भागवत राम व छात्र-छात्राओं ने आदिवासी दिवस पर प्रकाश डाला. मौके पर उप प्राचार्य डॉ केके मिश्र, शिक्षक संघ के सचिव डॉ आरके तिवारी, डॉ रवींद्र कुमार, डॉ दीपक कुंवर, डॉ हसीन अख्तर, डॉ पीके झा, डॉ माधुरी कुमारी, डॉ इकरामुल हक, डॉ श्रीराम सिंह, विवि से डॉ जगरनाथ झा, वरीय सहायक देवेंद्र कुमार सहित बीएड विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार,
डॉ ममता कुमारी, प्रो अर्चना कुमारी सिंह, प्रो अंजू कुमारी, प्रो एतवा टुट्टी, प्रो नीलम मेहता, प्रो ममता आनंद, प्रो रंजना कुमारी, प्रो भागवत राम, प्रो मनोज कुमार, प्रो जितेंद्र कुमार, प्रो आशा रानी, संजीव कुमार, मोहित कुमार, सरस्वती बिरुआ, बोकारो स्टील सिटी कॉलेज छात्र सचिव सोमनाथ नायक, पार्थ विजय महतो, झरीलाल हांसदा, सुमन कुमार, विशाल शर्मा, राज कुमार, रवींद्र कुमार, गोविंद सोरेन, नीरज कुमार, अजय शर्मा, रोहित राज, अंजली कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.