फुसरो, सीसीएल ढोरी प्रबंधन की ओर से सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को केंद्रीय अस्पताल ढोरी में रक्तदान शिविर लगाया गया. मौके पर 103 सीसीएल अधिकारी, सीआइएसएफ जवानों व कर्मियों ने रक्तदान किया. 16 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया. रक्त संग्रह कार्य केएम मेमोरियल अस्पताल चास के डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह व उनकी टीम ने किया.
रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूक करने की जरूरत
इससे पहले शिविर का उद्घाटन जीएम रंजय कुमार सिन्हा ने किया. कहा कि रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचायी जा सकती है. रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूक करने की जरूरत है. सीएमओ संजय सिन्हा व कमांडेंट लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि युवा वर्ग को रक्तदान जैसे कार्यों में आगे आना चाहिए. रक्तदान करने से न तो कमजोरी आती है और न ही कोई दूसरा प्रभाव पड़ता है. मौके पर पीओ राजीव सिंह, एसओपी कुमारी माला, सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार सिंह, सीताराम उइके, सीएसआर अधिकारी शैलेश चौहान, कुमार गौरव, डॉ पुनीत गुप्ता, डॉ शादाब अहमद सहित जवाहरलाल यादव, जितेंद्र दुबे, कैलाश ठाकुर,जयनाथ मेहता, पीके झा, आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

