फुसरो : भारी बारिश के कारण दामोदर नदी में बाढ़ से फुसरो नप क्षेत्र के सिंहनगर खटाल, सिंहनगर कॉलोनी, ढोरी खास, मोदी धौडा, भलचौथी बस्ती, राजेंद्र नगर, गोरांग कॉलोनी में हुए नुकसान का आकलन बेरमो प्रखंड कर्मियों ने शुक्रवार से शुरू कर दिया है. हुए नुकसान की रिपोर्ट ली जा रही है. पीड़ित परिवार के मुखिया, परिवार के सदस्य, क्षति का प्रकार, कच्चा व पक्का मकान आदि की जानकारी ली जा रही है. इधर, प्रभावितों ने सरकार से अविलंब राहत पहुंचाने की अपील की है.
उनका कहना है कि नदी में बाढ़ से आशियाना उजड़ गया है. इससे रहने में दिक्कत हो रही है. सरकार अविलंब मुआवजा दे ताकि क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत करा सके. इधर, दामोदर नदी का जल स्तर घटने के बाद लोगों को काफी राहत मिली है. लोग मकानों की सफाई में जुटे हैं.