बोकारो : डीसी राय महिमापत रे ने बुधवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में राष्ट्रीय भू अभिलेख आधुनिकीकरण के तहत चास व चंदनकियारी अंचल के खतियान डिजिटाइजेशन को लेकर बैठक की. डीसी ने कहा कि 10 सितंबर तक दोनों अंचलों की भूमि के रिकाॅर्ड का डिजिटाइजेशन करना है. जिस मौजा का गजट नोटिफिकेशन हुआ है, वहां का रिकाॅर्ड गजट नोटिफिकेशन के आधार पर इंट्री की जायेगी. जहां गजट नोटिफिकेशन नहीं हुआ है, वहां पुराने खतियान के आधार पर इंट्री होगी.
अपर समाहर्ता जुगनु मिंज ने बताया कि दोनों अंचल का डिजिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है. डीसी ने कार्य की गति बढ़ाने के लिए डीसीएलआर जेम्स सुरीन, चास व चंदनकियारी सीओ के साथ कार्य करने की रणनीति भी बनायी. बैठक में दोनों अंचल के सीओ के अलावा सीआइ व कर्मचारी मौजूद थे.
