बोकारो : जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यवस्त हो गया है. गरगा डैम पर दबाव बढ़ गया है. फलस्वरूप डैम के दो फाटक खोल दिये गये हैं. धीरे-धीरे पानी छोड़ा जा रहा है. डैम का दबाव कम करने के लिए 2,000 क्यूसेक पानी छोड़ने का फैसला किया गया है.
डैम से अभी जितना पानी छोड़ा गया है, उससे ही गरगा नदी उफान पर है. नदी किनारे बसी बस्तियों में पानी घुस गया है. नदी किनारे झोपड़ी बना कर रहनेवाले लोगों को चेतावनी दी गयी है कि वे सुरक्षित स्थानों पर चले जायें.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि डैम से पानी छोड़े जाने के बाद गरगा का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि पानी नदी पर बने पुल के ऊपर से गुजर रहा है. इसलिए लोगों को अलर्ट करते हुए कहा गया है कि वे सुरक्षित स्थान पर चले जायें. भारी संख्या में लोग नदी किनारे झोपड़ी बना कर रहते हैं.