22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : बोकारो में लगातार बारिश से गरगा डैम पर दबाव बढ़ा, दो फाटक खोले गये, हजारों की जान आफत में

बोकारो : जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यवस्त हो गया है. गरगा डैम पर दबाव बढ़ गया है. फलस्वरूप डैम के दो फाटक खोल दिये गये हैं. धीरे-धीरे पानी छोड़ा जा रहा है. डैम का दबाव कम करने के लिए 2,000 क्यूसेक पानी छोड़ने का फैसला किया गया है. डैम से अभी […]

बोकारो : जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यवस्त हो गया है. गरगा डैम पर दबाव बढ़ गया है. फलस्वरूप डैम के दो फाटक खोल दिये गये हैं. धीरे-धीरे पानी छोड़ा जा रहा है. डैम का दबाव कम करने के लिए 2,000 क्यूसेक पानी छोड़ने का फैसला किया गया है.

डैम से अभी जितना पानी छोड़ा गया है, उससे ही गरगा नदी उफान पर है. नदी किनारे बसी बस्तियों में पानी घुस गया है. नदी किनारे झोपड़ी बना कर रहनेवाले लोगों को चेतावनी दी गयी है कि वे सुरक्षित स्थानों पर चले जायें.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि डैम से पानी छोड़े जाने के बाद गरगा का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि पानी नदी पर बने पुल के ऊपर से गुजर रहा है. इसलिए लोगों को अलर्ट करते हुए कहा गया है कि वे सुरक्षित स्थान पर चले जायें. भारी संख्या में लोग नदी किनारे झोपड़ी बना कर रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें