बोकारो, सेक्टर 12 पुलिस लाइन मैदान में मंगलवार को झारखंड ग्रामीण पुलिस चौकीदारों का पारण परेड समारोह हुआ. मुख्य अतिथि डीसी अजय नाथ झा व विशिष्ट अतिथि एसपी हरविंदर सिंह थे. डीसी श्री झा ने कहा कि चौकीदार केवल वर्दीधारी कर्मी नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा व विश्वास का प्रतीक है. जब नागरिक निश्चिंत होकर विश्राम करते हैं. चौकीदार जागकर उनकी सुरक्षा करता है. आधुनिक चुनौतियों से निबटने के लिए चौकीदारों का समुचित व व्यावहारिक प्रशिक्षण आवश्यक है. पारण परेड केवल प्रशिक्षण पूर्ण होने का संकेत नहीं. अनुशासन, कर्तव्य व सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है. शपथ के बाद सभी प्रशिक्षु समाज की सुरक्षा व्यवस्था के अभिन्न अंग बन गये हैं. गांव, टोला या मोहल्ले में होने वाली किसी भी घटना की पहली जानकारी प्रायः चौकीदार को ही मिलती है. चौकीदार थाना व अंचल का बुनियादी इकाई है. सतर्कता व स्थानीय जानकारी से समय पर अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है.
101 प्रशिक्षुओं ने परेड का किया उत्कृष्ट प्रदर्शन : एसपी
एसपी श्री सिंह ने कहा कि समारोह में 101 प्रशिक्षुओं ने दुरुस्त व समन्वित परेड का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. चौकीदार संस्था सदियों से सूचना संकलन, सत्यापन, नोटिस तामिला व प्रशासन-पुलिस और ग्रामीणों के बीच बेहतर समन्वय में अहम भूमिका निभाती रही है. इसे बखूबी आगे भी बेहतर ढ़ंग से अनुपालन करना है. इससे पूर्व अतिथियों ने प्रशिक्षकों, पुलिस पदाधिकारियों, सिविल वोलेंटियर्स व सभी पुरुष-महिला प्लाटूनों को प्रशस्ति पत्र व प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया. मौके पर जैफ चार कमांडेंट शंभू कुमार सिंह, वन पदाधिकारी संदीप शिंदे, एसी मो मुमताज अंसारी, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता, डीपीआरओ रवि कुमार, एडीपीआरओ अविनाश कुमार सिंह, सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

