प्रबंधन सिर्फ उत्पादन करने पर ध्यान दे रहा है. शाखा सचिव ने कहा कि मांग पत्र में शादी तथा श्राद्ध कार्य के लिए जलावन कोयला उपलब्ध कराने, खासमहल काॅलोनी जाने वाली सड़क की मरम्मत कराने, हॉल रोड सुधारने, हाइवाल की स्थिति को ठीक करने, खदान में शेड का निर्माण व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, डिस्पेंसरी में स्थाई चिकित्सक की बहाली, आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा स्थानीय विस्थापितों को रोजगार देने, कर्मियों का लंबित प्रमोशन देने आदि की बात है.
मौके पर संतोष कुमार, ललित राम, विनोद कुमार, संजय हाड़ी, मो जहीर, हरिलाल तेली, रोबिन हांसदा, अहमद हुसैन, हारुण रशीद, मनोज प्रताप सिंह, गौतम भट्टाचार्य, डीपी मोर्या, संजय शर्मा, ईश्वर दास, मनोज सिंह, अनवर अली, कोलेश्वर, बलविंदर सिंह, असलम अशरफ, हाजी आसिफ, देव कुमार, दिलीप सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, कृष्णा राय, अजिबुल्ला, महेश हाड़ी, ध्रुव मल्लाह, रामेश्वर यादव, खीरु महतो, वीरेंद्र सिंह, कमल किशोर, बली राम तांती, शिबू डे अादि उपस्थित थे.