दुंदीबाग बाजार के सब्जी व्यापारी प्रभु कुमार ने बताया : बारिश के बाद पिछले एक सप्ताह में टमाटर के साथ-साथ हरी सब्जियों के भाव में भी इजाफा हुआ है. इसका असर आमजन पर दिख रहा है. आने वाले समय में सब्जी और अधिक महंगी होगी. किलो सैकड़ा टमाटर ने गृहिणियों का मैनेजमेंट बिगाड़ दिया है. उन्हें सब्जी के लिए किचन का बजट बढ़ाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है.
Advertisement
टमाटर के तेवर लाल, किलो सैकड़ा हुआ
बोकारो : एक सप्ताह पहले तक बोकारो के बाजारों में 50 से 60 रुपये किलो तक बिकने वाला टमाटर अब भाव खाने लगा है. भाव इतने बढ़ गये है कि आम आदमी सिर्फ मंडियों में देखकर ही इसके स्वाद को महसूस कर रहा है. इससे दूसरी हरी सब्जियों के भाव में भी असर पड़ने लगा […]
बोकारो : एक सप्ताह पहले तक बोकारो के बाजारों में 50 से 60 रुपये किलो तक बिकने वाला टमाटर अब भाव खाने लगा है. भाव इतने बढ़ गये है कि आम आदमी सिर्फ मंडियों में देखकर ही इसके स्वाद को महसूस कर रहा है. इससे दूसरी हरी सब्जियों के भाव में भी असर पड़ने लगा है.
एक नजर में सब्जियों के भाव प्रतिकिलो
सब्जी वर्तमान पूर्व में
टमाटर 100 50-60
आलू (सादा) 10 08
आलू (लाल) 12 10
प्याज 16 12
परवल 20 12
करैला 60 40
नेनुआ 20 12
फुल गोभी 60 40
बंधा गोभी 40 30
बीन्स 40 20
केला 20 12
शिमला मिर्च 120 60
क्या कहते हैं लोग
सब्जी के दाम इतने बढ़े गये है कि घर का बजट गड़बड़ा गया है. कटौती कर सब्जी की खरीदारी करनी पड़ रही है. घरेलू जायके का स्वाद भी खराब हो गया है.
सुप्रिया, सेक्टर-6
टमाटर महंगे होने से अब सलाद में टमाटर उपयोग नहीं कर रहे है. टमाटर एक सप्ताह के अंदर 50 से 100 रुपये प्रतिकिलो हो गया है. प्याज व खीरा से काम चला रहे है.
सोनम, सेक्टर-3
सब्जियों के दामों में बढ़ोत्तरी के कारण रसोई का बजट बिगड़ गया है. जहां पहले सब्जी की खरीद किलो के हिसाब से करते थे, अब आधा किलो में ही गुजारा कर रहे हैं.
कुमारी रिंकू, सेक्टर-11
बारिश से पहले सब्जी के दाम ठीक थे. अब अचानक सब्जी के भाव बढ़ गये है. टमाटर रसोइघर से गायब हो गये है. बस सब्जियों के लिए ही टमाटर खरीद रही हूं.
रूपम, सेक्टर-4
19 बोक 06 – शर्मिला
सब्जी के दाम ज्यादा नहीं बढ़ने चाहिए. हांलांकी सब्जी को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है. लेकिन फिर इसके दाम बढ़ना चिंता का विषय है.
शर्मिला, सेक्टर-12
19 बोक 07 – संजय
सब्जी के भाव आसमान छू रहे हैं. सब्जी इतनी महंगी हो गयी कि दाम सुनकर खरीदने का मन नहीं करता है. सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी से आम आदमी पर सीधा असर पड़ रहा है.
संजय, सेक्टर-6
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement