कोशिश संभावित रोजगार के नये आयाम की दिशा के लिए विस्थापितों को तैयार करने की है. बीएसएल की ओर से 30 अप्रैल 2017 को अप्रेंटिसशिप के लिए लिखित परीक्षा ली गयी थी. परिणाम जल्द निकलेगा.
Advertisement
बीएसएल : तीन साल में 1500 विस्थापित को मिलेगी अप्रेंटिसशिप
बोकारो . विस्थापित परिवार के बच्चों का कौशल विकास व उनकी नियोजनीयता बढ़ाने के लिए बोकारो स्टील प्रबंधन अप्रेंटिसशिप करायेगा. अगले तीन वर्षों में 1500 विस्थापित को अप्रेंटिसशिप की ट्रेनिंग दी जायेगी. इतना ही नहीं ट्रेनिंग के दौरान अभ्यर्थियों को नियमानुसार स्टाइपेंड भी दिया जायेगा. लाभार्थी का चयन लिखित परीक्षा से होगा. कोशिश संभावित रोजगार […]
बोकारो . विस्थापित परिवार के बच्चों का कौशल विकास व उनकी नियोजनीयता बढ़ाने के लिए बोकारो स्टील प्रबंधन अप्रेंटिसशिप करायेगा. अगले तीन वर्षों में 1500 विस्थापित को अप्रेंटिसशिप की ट्रेनिंग दी जायेगी. इतना ही नहीं ट्रेनिंग के दौरान अभ्यर्थियों को नियमानुसार स्टाइपेंड भी दिया जायेगा. लाभार्थी का चयन लिखित परीक्षा से होगा.
अनधिकृत एजेंसी के चक्कर में न पड़ें : अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के अभ्यर्थियों के लिए बीएसएल की ओर से सूचना जारी की गयी है. विशेष रूप से प्रशिक्षण के लिए अनधिकृत अथवा संदिग्ध एजेंसी को किसी प्रकार का भुगतान नहीं करने की अपील की गयी है. साथ ही प्रशिक्षण व उन्नति के अवसरों का लाभ उठाने के लिए विस्थापितों को आगे आने का संदेश भी दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement