बेरमो: गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने शुक्रवार को रांची में सीजीएम स्तरीय दूरसंचार की बैठक में अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़े कई मामलों को रखा. सांसद ने बताया : बेरमो में दूरसंचार नेटवर्क की लचर व्यवस्था की स्थिति को रखा. कहा : थोड़ी सी आंधी-पानी में बीएसएनएस की सेवा ठप हो जाती है. जरीडीह प्रखंड के कई गांवों में बंगाल का टावर पड़ता है. बेरमो प्रखंड के सुभाषनगर व पेटरवार प्रखंड के अंगवाली में बीटीएस लगाने का मामला कई बार उठाया, लेकिन आज तक नही लगा.
विभाग के अधिकारियों ने सांसद से कहा : इन दोनों जगहों पर बीटीएस लगाने के लिए सीसीएल प्रबंधन से जमीन के लिये पत्र लिखा गया है. सांसद ने गोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित लोधी पंचायत में भी टावर लगाने की मांग की, जिसपर कहा गया कि जल्द ही यहां टावर लगाया जायेगा. इसके अलावा उग्रवाद प्रभावित पीरटांड व डुमरी प्रखंड के कई जगहों पर बीएसएनएल का खराब नेटवर्क का मामला उठाया गया. कहा गया कि उग्रवादी घटना के बाद न तो कही फोन जाता है और न ही आता है.
बैठक में यह भी कहा गया कि विभाग नये मजदूरों की बहाली के बजाय बैठाये गये ठेका मजदूरों को पुन: काम पर रखे. सांसद ने कहा कि सारे बैंक व प्रज्ञा केंद्र बीएसएनएल से जुड़े है इसके खराब होने से सारे जगह काम ठप हो जाते है. दूरसंचार विभाग के सीजीएम एके ठाकुर ने सांसद की मांगों पर ठोस पहल का आश्वासन दिया. बैठक में धनबाद, दुमका, हजारीबाग दूरसंचार विभाग के जीएम के अलावा सांसद पीएन सिंह, बीडी राम, रामटहल चौधरी, सुनील सिंह आदि उपस्थित थे.