स्कूल की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों को कला व संस्कृति के बारे में जानने और प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. मंच संचालन सुनीता भारद्वाज, छात्र अभिनीत शरण रिशिमा चंद्रा ने किया.
Advertisement
विजुअल आर्ट्स व तबला वादन में दिखायी प्रतिभा
बोकारो. दिल्ली पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक सप्ताह (कल्चरल वीक) मंगलवार को विजुअल आर्ट्स प्रतियोगिता व समूह तबला वादन प्रतियोगिता से शुरू हुआ. सीनियर इकाई में विजुअल आर्ट्स में बच्चों ने फेस पेंटिंग, फूल व सलाद सज्जा, रंगोली व ऑन द स्पॉट पोस्टर व सुलेख प्रतियोगिता में रचनात्मकता दिखायी. निर्णायकों में कामिनी कांता स्वेन, शेफालिका निधि […]
बोकारो. दिल्ली पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक सप्ताह (कल्चरल वीक) मंगलवार को विजुअल आर्ट्स प्रतियोगिता व समूह तबला वादन प्रतियोगिता से शुरू हुआ. सीनियर इकाई में विजुअल आर्ट्स में बच्चों ने फेस पेंटिंग, फूल व सलाद सज्जा, रंगोली व ऑन द स्पॉट पोस्टर व सुलेख प्रतियोगिता में रचनात्मकता दिखायी. निर्णायकों में कामिनी कांता स्वेन, शेफालिका निधि व रानी प्रेमलता झा शामिल थीं.
झपताल, रुपकताल व तीनताल : प्राइमरी इकाई के गंगा हाउस, जमुना हाउस, रावी हाउस, चिनाव हाउस, सतलज हाउस व झेलम हाउस के विद्यार्थियों ने तबला शिक्षक भास्कर रंजन डे निर्देशन में समूह तबला वादन प्रतियोगिता में ‘झपताल’, ‘रुपकताल’ व ‘तीनताल’ थीम पर प्रस्तुति दी. इसमें गंगा हाउस प्रथम, झेलम हाउस वितीय और जमुना हाउस व सतलज हाउस को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला. निर्णायकों में इंद्र मोहन झा, निमेश राठौर व मृत्युंजय भट्टाचार्य शामिल थे. डीपीएस प्राइमरी इकाई की हेडमिस्ट्रेस प्रतिमा सिन्हा उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement