जैनामोड़. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, जैनामोड़ में शनिवार को विद्यार्थियों ने गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाया. मुख्य अतिथि सतीश चंद्र जैन, अर्जुन प्रसाद सिंह, विरंची नाथ मिश्रा, निरंजन कुमार पाठक, रवींद्र प्रसाद देव व सत्यनारायण पाठक ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. विद्यार्थियों ने विद्यालय के 20 शिक्षक-शिक्षिकाओं को शाल भेंट किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधांशु शेखर चक्रवर्ती व संचालन माधव चंद्र झा ने किया. ओम प्रकाश गिरि, प्रेरणा कुमारी, विवेक कुमार, सुमित कुमार, शिखा कुमारी ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला. मौके पर नाकाम झा, भूदेव पांडे, अर्जुन विश्वकर्मा, उमेश कुमार सिंह, बम शंकर प्रसाद सिंह, रामेश्वर महतो, विनोद कुमार पांडे, माधव चंद्र झा, सुनील सिंह, दिनेश राय, सुनील मंडल, शंकर मंडल, कृष्णा नायक, सोमी मिंज, लक्ष्मी कुमारी आदि मौजूद थे.
गुरु का स्थान सर्वोच्च : बोकारो. सशिविमं, सेक्टर 03/सी में शनिवार को गुरु वेद व्यास की जयंती मनायी गयी. बतौर मुख्य अतिथि डॉ आरएन सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की. कहा : गुरु का स्थान सर्वोच्च है. यह प्राचीन काल से ही चला आ रहा है. प्राचार्य मृत्युंजय सहाय ने कहा : गुरु वेद व्यास की जयंती को संपूर्ण भारतवर्ष में गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. क्लास 12 की दीपिका व क्लास 10 की हंसुराज ने सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किया. इसके अलावा गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर विद्यार्थी व गुरु परंपरा में अध्यापन करने वाले शिक्षकों का इंडक्शन प्रोग्राम भी हुआ. डॉ आरएन सिंह ने कहा : शिक्षिका-शिक्षक को आधुनिक तकनीक से परिपूर्ण होने की आवश्यकता है. संचालन देव नारायण चौहान ने किया. संयोजक शंभु कुमार सहित विद्या विकास समिति के संभाग निरीक्षक ओंकार प्रसाद सिन्हा व अन्य मौजूद थे.