वर्ष 2014 में उन्होंने सिक्किम की ओर से नेशनल स्कूल फुटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया व अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया. वर्ष 2015 में इनका चयन सेल फुटबॉल एकेडमी बोकारो के लिए हुआ. सेल फुटबॉल एकेडमी में मान्यता प्राप्त कोच सुभाष रजक, मोहम्मद सलीम, मदन राम व ओमान सिंह की देखरेख में माइकल सफलताओं की सीढ़ी चढ़ते रहे.
एकेडमी में आने के बाद माइकल ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से झारखंड राज्य व सेल फुटबॉल एकेडमी को अनेक प्रतियोगिता में सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके इस प्रकार के प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि भविष्य में वह भारतीय जूनियर टीम में अपना स्थान पक्का करने में सफल होंगे .माइकल अपनी सफलता का श्रेय सेल फुटबॉल एकेडमी बोकारो के प्रमुख एनआइएस कोच सुभाष रजक को देते हैं.

