22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनओसी मिलने के बाद बनेंगे चार थानों के भवन

बोकारो : बीएसएल से एनओसी मिलने के बाद शहर के कई थानों की स्थिति बदल जायेगी. कई थाना वर्तमान स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित हो जायेंगे. बोकारो एसपी ने बीएसएल को थाना भवन निर्माण के लिए भूमि के एनओसी के लिए पत्र लिखा है. पुलिस महकमा एनओसी के लिए इंतजार कर रहा है. एनओसी […]

बोकारो : बीएसएल से एनओसी मिलने के बाद शहर के कई थानों की स्थिति बदल जायेगी. कई थाना वर्तमान स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित हो जायेंगे. बोकारो एसपी ने बीएसएल को थाना भवन निर्माण के लिए भूमि के एनओसी के लिए पत्र लिखा है. पुलिस महकमा एनओसी के लिए इंतजार कर रहा है. एनओसी मिलने के बाद थाना भवन का निर्माण किया जायेगा.
हाइवे पर चला जायेेगा माराफारी थाना : माराफारी को वर्तमान स्थान से स्थानांतरित कर बोकारो -रामगढ़ हाइवे पर ले जाया जायेगा. इसके लिए भूमि चिह्नित कर ली गयी है. नया थाना रीतुडीह व सिवनडीह के बीच में हाइवे के किनारे हो जायेगा. एसपी ने भूमि का मुआयाना कर बीएसएल को भूमि के एनओसी के लिए लिखा है. वर्तमान में थाना नया मोड़ से स्टील गेट होकर कुर्मीडीह जाने वाली सड़क के अंदर स्थित है.
साईं मंदिर के पास बनेगा सेक्टर 6 थाना : सेक्टर 6 थाना को साईं मंदिर के पास स्थित रिक्त भूमि में बनाया जायेगा. भूमि भी चिन्हित कर ली गयी है. वर्तमान में सेक्टर 6 थाना एक आवासीय खंड में चलता है. जहां पुलिसकर्मियों के रहने आदि की व्यवस्था नहीं है. आवास के कमरे को हाजत के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. हाल के दिनों में सेक्टर 6 सेक्टर 11 होकर धनबाद आने -जाने वाली सड़क में छोटी बड़ी गाड़ियों की आवाजाही बढ़ गयी है. पुलिस की तैनाती सड़क के किनारे करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है.
नयी बाइ पास हाइवे पर बनेगा सेक्टर 12 थाना : सेक्टर 12 थाना को हाल में बनी नयी बाइपास के किनारे तैयार किया जायेगा. प्रस्तावित इंजीनियरिंग कॉलेज के ठीक सामने थाना का निर्माण किया जायेगा. यह थाना भी एक आवासीय खंड में चलता है. जहां पुलिसकर्मियों के रहने आदि की व्यवस्था नहीं है.
सिटी थाना बनेगा र्स्माट व आधुनिक : सिटी थाना को स्मार्ट व आधुनिक सुविधाओं से लैस थाना बनाने की योजना है. यह थाना लगभग दो करोड़ की लागत से बनेगा. इसमें स्वागत कक्ष, थानेदार के लिए कमरा, कंप्यूटर कक्ष आदि का निर्माण होगा. इस थाना के लिए भूमि भी उपलब्ध है. लेकिन निर्माण के लिए एनओसी की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें