Advertisement
रीजनल ऑफिस से कंट्रोल होगी मनमानी
बोकारो: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) के स्कूलों में होने वाली हर मनमानी की शिकायत पर अब तुरंत सुनवाई और कार्रवाई होगी. इसके लिए बोर्ड अभी तक खुद ही सेंट्रली स्कूलों पर कार्रवाई करते रहा है, लेकिन अब यह अधिकार तमाम क्षेत्रीय कार्यालयों को भी दिया जा रहा है. इसके तहत अब रीजनल ऑफिसर […]
बोकारो: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) के स्कूलों में होने वाली हर मनमानी की शिकायत पर अब तुरंत सुनवाई और कार्रवाई होगी. इसके लिए बोर्ड अभी तक खुद ही सेंट्रली स्कूलों पर कार्रवाई करते रहा है, लेकिन अब यह अधिकार तमाम क्षेत्रीय कार्यालयों को भी दिया जा रहा है. इसके तहत अब रीजनल ऑफिसर न केवल शिकायतों की सुनवाई करेंगे, बल्कि स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करेंगे. अभी तक सीबीएसइ ने जितने भी क्षेत्रीय कार्यालय खोले हैं, उनमें केवल बोर्ड से जुड़े काम ही होते थे. अब क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकार को विस्तार किया जा रहा है.
रीजनल अफसर को दिया अधिकार
स्कूलों में हाेनेवाली मनमानी, अभिभावकों का उत्पीड़न, फीस शुल्क वृद्धि जैसे किसी भी मामले में सीधे क्षेत्रीय कार्यालय स्तर से कार्रवाई नहीं होती थी. शिकायतों को क्षेत्रीय अधिकारी के माध्यम से दिल्ली सीबीएसइ हेडक्वाटर को भेजा जाता था, लेकिन अब अभिभावक सीधे सीबीएसइ क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. इसको लेकर सीबीएसइ चेयरमैन आरके चतुर्वेदी ने स्कूलों पर शिकंजा कसने और अभिभावकों की परेशानी सुनने और उसके निदान करने के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों को भी अधिकार दे दिया है.
फीस बढ़ोतरी को लेकर मांगी जायेगी सूचना
हर साल की तरह इस साल भी बेतहाशा फीस में बढ़ोतरी की गयी है. इसको लेकर अभिभावक परेशान भी हुए हैं. कई अभिभावकों ने सीबीएसइ तक अपनी शिकायतें भी पहुंचायी. सीबीएसइ दिल्ली ने इसको लेकर तमाम स्कूलों से फीस का ब्याेरा भी मांगा है. अब इसकी अगली कड़ी में सीबीएसइ क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से स्कूलों से जानकारी मांगी जायेगी. इसके अलावा स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी स्कूलों की जांच क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement