11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे चरण में झारखंड की पंद्रह सीटों पर 61. 08 प्रतिशत मतदान

रांची: झारखंड विधानसभा चुनावों के चौथे चरण में आज 13 नक्सल प्रभावित सीटों समेत 15 सीटों पर शांतिपूर्वक कुल 61. 08 प्रतिशत मतदान हुआ. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि सुरक्षा के कडे इंतजाम के बीच सभी पंद्रह विधानसभा क्षेत्रों में 61. 08 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया और कहीं से […]

रांची: झारखंड विधानसभा चुनावों के चौथे चरण में आज 13 नक्सल प्रभावित सीटों समेत 15 सीटों पर शांतिपूर्वक कुल 61. 08 प्रतिशत मतदान हुआ.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि सुरक्षा के कडे इंतजाम के बीच सभी पंद्रह विधानसभा क्षेत्रों में 61. 08 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया और कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

उन्होंने बताया कि आज मधुपुर में 72. 2 प्रतिशत, देवघर में 64, बागोदर में 66. 3, जमुआ में 58, गांडे में 64, गिरिडीह में 62. 61, डुमरी में 67. 3, बोकारो में 51. 11, चंदनक्यारी में 71. 2, सिंदरी में 65, निरसा में 63, धनबाद में 55, झरिया में 52, टुंडी में 62 और बाघमारा में 58 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया.उन्होंने बताया कि सभी 15 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो गया.

इससे पूर्व तीन चरणों में झारखंड की 81 में से 50 सीटों का मतदान पूरा हो चुका है. शेष 16 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवें और अंतिम चरण में 20 दिसंबर को मतदान होना है और मतगणना का कार्य 23 दिसंबर को होगा.

जाजोरिया ने बताया कि मधुपुर, देवघर, बगोदर, जमुआ, गांडी, गिरिडीह, डुमरी, चंदनक्यारी, सिंदरी, निरसा, झरिया, टुंडी और बाघमारा की नक्सल प्रभावित विधानसभा सीटों के लिए मतदान का काम अपराह्न तीन बजे संपन्न हो गया.

इस चरण की 14-14 सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और बसपा के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जबकि झाविमो ने तेरह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

झाविमो प्रजातांत्रिक के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी इस बार गिरिडीह सीट से अपना भाग्य आजमा रहे हैं जबकि पहले ही वह धनवार से भी उम्मीदवार हैं. कुल 11 निवर्तमान विधायकों के भाग्य का भी फैसला इस चरण में होना है.

जाजोरिया ने बताया कि राज्य में आज मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. बोकारो में कुल 51. 11 और धनबाद में 55 प्रतिशत मतदान हुआ.

हमारे देवघर संवाददाता संजीत मंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि देवघर विस क्षेत्र में 64 प्रतिशत जबकि मधुपुर में 72.2 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि देवघर विस क्षेत्र के 145 नंबर बूथ पर उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब वहां पोलिंग एजेंट के पास से एक पार्टी विशेष का पर्चा बरामद हुआ. हंगामा होता देख वहां उपस्थित अधिकारी ने उसे फौरन मतदान केंद्र से बाहर कर दिया . इससे पहले जिले में मतदान थोड़ा धीमा था लेकिन दोपहर के बाद वोटिंग प्रतिशत में इजाफा हुआ.
बाघमारा में भी मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. हमारे संवाददाता रंजीत सिंह ने बताया कि यहां 64.21 प्रतिशत वोट पड़े. पिछले विधानसभा चुनाव में यह 58.35 प्रतिशत था. किसी तरह की अप्र‍िय घटना की सूचना नहीं है.

जमुआ सेप्रभात खबर संवाददाता सुनील वर्मा ने बताया कि सुबह धीमा मतदान होने के बाद इसमें बाद में तेजी आयी. यहां 58 प्रतिशत पड़े.

बोकारो से प्रभात खबर संवाददाता सुनील तिवारी ने बताया कि यहां सुबह से आकाश में बादल छाए हुए थे. हल्की बूंदा बांदी भी हो हुई जिसके कारण मतदान धीमा रहा. दोपहर 3 बजे तक बोकारो में 44.57 प्रतिशत वहीं चंदनक्यारी में 71.28 प्रतिशत वोट पड़ थे.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि सुरक्षा के कडे इंतजाम के बीच सभी पंद्रह विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो गया. कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि ग्यारह बजे तक औसतन 30.06 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया..

ग्यारह बजे तक मधुपुर में 33 प्रतिशत, देवघर में 30, बागोदर में 32, जमुआ में 23, गांडे में 28 37, गिरिडीह में 27 34, डुमरी में 27 83, बोकारो में 19, चंदनक्यारी में 37 18, सिंदरी में 40, निरसा में 35, धनबाद में 26, झरिया में 30, टुंडी में 39 और बाघमारा में 34 प्रतिश मतदान रिकार्ड किया गया है. उन्होंने बताया कि धनबाद और बोकारो को छोडकर शेष सभी तेरह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान अपराह्न तीन बजे तक चलेगा जबकि इन दो क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक मतदान होगा.
इससे पूर्व तीन चरणों में झारखंड की 81 में से 50 सीटों का मतदान पूरा हो चुका है. शेष 16 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवें और अंतिम चरण में 20 दिसंबर को मतदान होना है और मतगणना का कार्य 23 दिसंबर को होगा.

सबसे अधिक झामुमो व बसपा के प्रत्याशी

चौथे चरण में कुल 217 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, मंत्री सुरेश पासवान व हाजी हुसैन अंसारी भी शामिल हैं. इस चरण में सबसे अधिक झामुमो और बसपा के 14-14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भाजपा और झाविमो ने 13-13 उम्मीदवारों को उतारा है. कांग्रेस के आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 60 निर्दलीय भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. बोकारो और धनबाद विधानसभा क्षेत्र में वीवी पैट मशीन का इस्तेमाल किया जायेगा. कुल 43,48,709 मतदाताओं के लिए 5482 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें 716 अति संवेदनशील और 2001 संवेदनशील हैं. 183 बूथ को मॉडल घोषित किया गया है. 335 बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था होगी. इस चरण में कुल 27,410 मतदानकर्मी लगाये गये हैं.
कहां-कहां मतदान
मधुपुर, देवघर (एससी) बगोदर जमुआ (एससी) गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनकियारी (एससी), सिंदरी, निरसा धनबाद झरिया, टुंडी और बाघमारा
दिग्गज, जो मैदान में हैं
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और तीन निवर्तमान मंत्रियों में धनबाद से मन्नान मलिक (कांग्रेस), देवघर से सुरेश पासवान (राजद) व मधुपुर से हाजी हुसैन अंसारी (झामुमो).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें