रांची: राज्य की सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रामगढ जाने के लिए यहां पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह को केंद्रीय मंत्रियों के विरोध के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज काला झंडा दिखाकर अपना विरोध प्रदर्शित किया.
केंद्रीय कृषि मंत्री आज जब रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे से रामगढ के लिए रवाना हुए तो बिरसा मुंडा चौक पर झामुमो के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ चल रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी और मंत्री के पक्ष में नारेबाजी की.
बिरसा मुंडा चौक पर आज झामुमो के विरोध कार्यक्रम को देखते हुए पहले से ही भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी जिससे झामुमो और भाजपा कार्यकर्ताओं में विवाद की कोई स्थिति नहीं बनी.
झामुमो कोर कमेटी के सदस्य और वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी केंद्रीय मंत्रियों का विरोध तबतक जारी रखेगी जबतक स्वयं प्रधानमंत्री 21 अगस्त को उनकी सभा में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की हुई हूटिंग के लिए दुख नहीं प्रकट करते.