23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो ने चार जिलों के आठ प्रखंडों की विद्युतापूर्ति ठप की

– डीवीसी पावर सब स्टेशन में जड़ा ताला – रेलवे की विद्युतापूर्ति भी पांच घंटे ठप – विधायक जगरनाथ महतो कर रहे थे नेतृत्व डुमरी : डुमरी, पीरटांड़ व गिरिडीह प्रखंड में विद्युतापूर्ति व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत निमियाघाट स्थित डीवीसी के पावर […]

– डीवीसी पावर सब स्टेशन में जड़ा ताला

– रेलवे की विद्युतापूर्ति भी पांच घंटे ठप

– विधायक जगरनाथ महतो कर रहे थे नेतृत्व

डुमरी : डुमरी, पीरटांड़ व गिरिडीह प्रखंड में विद्युतापूर्ति व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत निमियाघाट स्थित डीवीसी के पावर सब-स्टेशन में तालाबंदी कर दी.

स्थानीय विधायक जगरनाथ महतो व झामुमो व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुदिव्य कुमार सोनू के नेतृत्व में हुई तालाबंदी के कारण चार जिला (गिरिडीह, धनबाद, बोकारो व हजारीबाग) के आठ प्रखंडों में सवा छह घंटे विद्युतापूर्ति ठप रही. आंदोलनकारियों ने पावर सब-स्टेशन से रेलवे को की जाने वाली विद्युतापूर्ति भी पांच घंटे ठप करा दी.

हालांकि रेलवे पर इससे कोई खास असर नहीं पड़ा. झामुमो के इस आंदोलन से डीवीसी को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है.

पूर्वाह्न 10 बजे पहुंचे जगरनाथ : विधायक श्री महतो के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ता शनिवार सुबह दस बजे निमियाघाट स्थित डीवीसी के पावर सब-स्टेशन पहुंचे और रेलवे को छोड़ अन्य पांच फीडर की विद्युतापूर्ति ठप करा दी. कुछ देर बाद श्री सोनू के नेतृत्व में गिरिडीह व पीरटांड़ के झामुमो कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गये.

इस दौरान कार्यकर्ता डीवीसी के खिलाफ व झामुमो के समर्थन में जम कर नारेबाजी की. डीवीसी निमियाघाट के सहायक अभियंता राजेश प्रसाद ने शुरू में आंदोलनकारियों से बात करने की पहल की, लेकिन विधायक समेत अन्य लोग बात करने को तैयार नहीं हुए और वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे.

जम कर हंगामा : तालाबंदी की सूचना मिलने पर डुमरी के एसडीओ पवन कुमार मंडल, बीडीओ मनोज कुमार, डुमरी के पुलिस निरीक्षक रामेश्वर उरांव, निमियाघाट थाना प्रभारी रूखसार अहमद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

लेकिन डीवीसी के वरीय अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर झामुमो कार्यकर्ता हंगामा करने लगे और अपने नेताओं के निर्देश पर 11.08 बजे यहां से रेलवे को की जा रही विद्युतापूर्ति भी ठप करा दी.

इसके बाद भी कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ और 11.18 बजे पावर सब-स्टेशन की बैटरी चार्जिग यूनिट को भी बंद करा दिया. इससे पावर सब-स्टेशन पूरी तरह ठप हो गया. कुछ देर बाद स्थानीय अधिकारियों के अनुरोध पर विधायक श्री महतो ने बैटरी चार्जिग यूनिट चालू रखने की इजाजत दे दी.

लिखित आश्वासन पर माने

दोपहर बाद डीवीसी के अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार रस्तोगी पहुंचे और आंदोलनकारियों से बातचीत शुरू की. दो घंटे तक चली वार्ता के बाद एसडीओ श्री मंडल की उपस्थिति में डीवीसी व विद्युत बोर्ड के अधिकारियों के साथ समझौता वार्ता पूरी हुई और लिखित आश्वासन के बाद विधायक श्री महतो ने आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की.

इस दौरान विद्युत बोर्ड के कार्यपालक अभियंता जनार्दन सिंह, जिप सदस्य भोला सिंह, झामुमो जिला सचिव संजय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो, अजीत माथुर, मनोज सिन्हा, संजय मेहता, संजय वर्मा, प्रवीण भदानी, पप्पू सेठ, उमाशंकर राय, डालोराम महतो, बरकत अली, डेगनारायण महतो, कैलाश चौधरी, शंभु महतो सहित डुमरी, पीरटांड़ व गिरिडीह प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें