10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवर दुकान में घुसे पांच अपराधियों से भिड़े व्यवसायी बंधु, गोली लगने से घायल, तमाशबीन बने रहे लोग

रांची : सोमवार की दोपहर में दो अपाची (सफेद व काले रंग) बाइक पर सवार पांच अपराधी अमरावती कॉम्प्लेक्स पहुंचे. कॉम्प्लेक्स की बाउंड्री के बाहर दोनों बाइक लगायी. तेजी से अमरावती कॉम्प्लेक्स के निचले तल्ले पर स्थित गहना घर ज्वेलर्स प्रा लि के पास पहुंचे. एक-एक कर पांचों अपराधी दुकान के अंदर घुसे. सभी हथियार […]

रांची : सोमवार की दोपहर में दो अपाची (सफेद व काले रंग) बाइक पर सवार पांच अपराधी अमरावती कॉम्प्लेक्स पहुंचे. कॉम्प्लेक्स की बाउंड्री के बाहर दोनों बाइक लगायी. तेजी से अमरावती कॉम्प्लेक्स के निचले तल्ले पर स्थित गहना घर ज्वेलर्स प्रा लि के पास पहुंचे. एक-एक कर पांचों अपराधी दुकान के अंदर घुसे. सभी हथियार से लैस थे. अपराधियों ने दुकान के मालिक बनवारी खिरवाल और उनके दोनों बेटे रोहित खिरवाल व राहुल खिरवाल को पिस्टल दिखा कर मोबाइल मांगा. डर कर तीनों ने अपने-अपने मोबाइल दे दिये.

इसके बाद अपराधी दुकान में लूटपाट करने आगे बढ़े. इस पर रोहित खिरवाल ने विरोध जताया और अपराधियों से भिड़ गया. तब एक अपराधी ने उसके पेट में गोली मार दी. बड़े भाई को गोली लगते ही छोटा भाई राहुल खिरवाल चीखते हुए आगे बढ़ा और अपराधी को पकड़ने की कोशिश की. तब एक अपराधी ने उसके पेट व जांघ में दो गोली मार दी.
पांच मिनट में पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद पांचों अपराधी दोपहर 1:51 बजे तेजी से दुकान से निकले. कॉम्प्लेक्स की बाउंड्री के बाहर लगी बाइक स्टार्ट की और पीस रोड की ओर भाग गये. वहीं, अमरावती कॉम्प्लेक्स में तीन गोली चलने की आवाज सुन कर आस-पास के दुकानदार व लोग इकट‍्ठा हो गये.
हैरान करनेवाली बात यह है कि जिस गहना घर नामक ज्वेलरी शॉप में यह वारदात हुई, उससे ठीक सटा आइसीआइसीआइ बैंक की शाखा है. वारदात के समय बैंक के मुख्य गेट पर एक बंदूकधारी गार्ड तैनात था. लेकिन अपराधियों के भागने के दौरान न तो गार्ड और न ही मौके पर मौजूद लोगों ने पांचों अपराधियों को रोकने की काेशिश की.
घटना के बाद पूरा लालपुर सहमा रहा. वहीं, अमरावती कॉम्प्लेक्स में मौजूद करीब तीन दर्जन दुकानों को बंद कर व्यवसायियों ने विरोध प्रकट किया.
तीन मिनट बाद पहुंचा पीसीआर-7
घटना के तीन मिनट बाद दोपहर 01:54 बजे पीसीआर-7 की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम घायल व्यवसायी बंधुओं को पीसीआर से लेकर तुरंत रिम्स की ओर गयी. गोली लगने से दोनों व्यवसायी सदमे में थे. वे लगातार पीसीआर के आरक्षी संतोष पांडेय से गुहार लगा रहे थे कि भइया, हमें बचा लो. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही ज्वेलरी शॉप पहुंची पुलिस ने तीन गोलियों का खोखा बरामद किया है. घटनास्थल पर रांची के सिटी एसपी हीरालाल चौहान, सिटी डीएसपी, लालपुर थाना प्रभारी, कोतवाली थाना प्रभारी आदि भी पहुंचे.
एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और अपराधियों की बरामद हेलमेट व दुकान के काउंटर आदि से फिंगर प्रिंट सहित अन्य साक्ष्य एकत्र किया. उधर, रिम्स में राहुल खिरवाल के पेट व जांघ से चिकित्सकों ने गोली निकाल दी, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. वहीं, रोहित खिरवाल के पेट से गोली निकालने का चिकित्सक लगातार प्रयास कर रहे थे.
सीसीटीवी व डीवीआर निकाल ले गये अपराधी
दुकान से अपराधी हथियार लहराते हुए भागे. हड़बड़ी में दो अपराधी अपना हेलमेट दुकान में ही छोड़ गये, लेकिन दुकान में लगी सीसीटीवी और उसका डीवीआर (फुटेज स्टोर करने वाला मशीन) साथ ले गये. भागने के दौरान ज्वेलरी शॉप के बगल में स्थित दुकानों में लगी सीसीटीवी में पांचों अपराधी कैद हो गये. सफेद रंग की अपाची से जा रहे एक अपराधी का चेहरा साफ दिख रहा है, उसके हाथ में पिस्टल है.
बिहार के गया जिले के अपराधी घटना में शामिल
वहीं, रिम्स पहुंचे रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने घायल व्यवसायी बंधुओं का हाल-चाल जाना. उन्होंने साफ कहा कि बिहार के गया जिले के डोभी के अपराधी इस वारदात में शामिल हैं. उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. चेंबर अध्यक्ष कुणाल आजवानी सहित अन्य व्यवसायी और घायल व्यवसायी बंधुओं के परिजन भी रिम्स पहुंचे.
गया व औरंगाबाद पुलिस को भेजी सीसीटीवी फुटेज व फोटो
रांची पुलिस को पता चला कि घटना में बिहार के गया जिले के डोभी के अपराधी गैंग की संलिप्तता है, उनकी धड़पकड़ के लिए कवायद तेज हो गयी. रांची एसएसपी ने तत्काल गया, औरंगाबाद व हजारीबाग जिले के एसपी को सीसीटीवी फुटेज व अपराधियों की तसवीर भेज दी, ताकि चेकिंग के दौरान अपराधियों को पकड़ा जा सके.
एसएसपी बोले : गया जिले के डोभी के रहनेवाले हैं अपराधी
रिम्स में भर्ती छोटे भाई राहुल के पेट और जांघ में लगी गोली चिकित्सकों ने निकाली
बड़े भाई रोहित के पेट में लगी गोली, िस्थति गंभीर
दोपहर 01:52 बजे : अमरावती कॉम्प्लेक्स से दो अपाची बाइक से भागे अपराधी, पीस रोड, कोकर, खेलगांव, बूटी मोड़ होते हुए निकले
दोपहर 02:10 बजे : पुलिस के वायरलेस पर सूचना फ्लैश की गयी
दोपहर 02:53 बजे : ओरमांझी टॉल प्लाजा किया क्रॉस
शाम 04 बजे : कुजू बाइपास को क्राॅस कर बिहार के गया की अोर भागे अपराधी, पीछा करती रही रांची पुलिस
दिनदहाड़े वारदात कर अपराधियों ने पुलिस को दी चुनौती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें