– पंकज कुमार पाठक-
रांची : जदयू नेता और पूर्व मंत्री लालचंद महतो आज अपने 40 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गये. उनके साथ भाजपा में शामिल होने वाले अन्य जदयू नेता हैं, लालचंद महतो, उपेंद्र कुमार रजक, पवन सोनी, मुकेश चौधरी, मुरलीधर प्रसाद, सपन बोस, संतोष कुमार रवि, रंजीत कुमार रवि सहित कई नेता आज भाजपा में शामिल हुए. भाजपा में शामिल होने के लिए उक्त नेता ढोल-नगाड़े के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे.
इस अवसर पर भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद रामटहल चौधरी और रवींद्र राय भी मौजूद थे. भाजपा में इनका स्वागत माला पहनाकर किया गया. भाजपा में शामिल होने के बाद लालचंद महतो ने कहा कि मेरी घर वापसी हुई है. उन्होंने कहा कि जदयू को झारखंड से समाप्त करना और भाजपा को घर-घर तक पहुंचना मेरी प्राथमिकता है. इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक और हेमंत सोरेन सरकार के पूर्व मंत्री साइमन मरांडी ने आज यहां भाजपा में शामिल होने की घोषणा की.मरांडी ने आज यहां विधानसभा परिसर में पत्रकार वार्ता में कहा कि जो हालात हैं उसमें उनके पास भाजपा में शामिल होने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.
इस बीच, भाजपा सूत्रों ने बताया कि मरांडी बहुत जल्द ही पार्टी में शामिल हो जायेंगे.इससे पूर्व कल झाविमो विधायक निर्भय साहाबादी ने भी अपनी पार्टी के सात विधायकों के भाजपा में शामिल होने की घोषणा की थी.लोकसभा चुनावों के दौरान अपने बेटे को झामुमो का टिकट न दिये जाने से नाराज होकर मरांडी ने पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन और पार्टी के राजमहल सीट से उम्मीदवार विजय हंसदा के खिलाफ खुलेआम प्रचार किया था.
चुनाव खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साइमन मरांडी को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था और तभी से उनके झामुमो छोडने के कयास लगाये जा रहे थे.मरांडी ने पाकुड़ जिले के लिट्टीपाडा विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के टिकट पर चुनाव जीता था.