रांची : ऑटो चालकों से अवैध तरीके से रंगदारी वसूलने के आरोप में गिरफ्तार डेली मार्केट निवासी बबलू वर्मा और चुटिया निवासी शिव कुमार को लालपुर पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. दोनों के खिलाफ लालपुर थाना में ट्रैफिक के जमादार नरेश कुमार की शिकायत पर रंगदारी वसूलने को लेकर केस दर्ज किया गया है.
Advertisement
ऑटो चालक से करते थे अवैध वसूली, दो एजेंट पकड़ाये
रांची : ऑटो चालकों से अवैध तरीके से रंगदारी वसूलने के आरोप में गिरफ्तार डेली मार्केट निवासी बबलू वर्मा और चुटिया निवासी शिव कुमार को लालपुर पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. दोनों के खिलाफ लालपुर थाना में ट्रैफिक के जमादार नरेश कुमार की शिकायत पर रंगदारी वसूलने को लेकर केस दर्ज किया गया […]
मामले में झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक का अध्यक्ष बताने वाले लंकेश सिंह और कोषाध्यक्ष महावीर उरांव को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर उनकी संलिप्तता पर भी जांच शुरू कर दी है.
गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने बताया कि वे एसोसिएशन के लिए ऑटो चालकों से रुपये की वसूली करते थे. एक ऑटो चालक से प्रतिदिन पांच रुपये लिया जाता था. इसके एवज में उन्हें एक टोकन दिया जाता था. जिसे टोकन दिया जाता था, उससे उस दिन दोबारा वसूली नहीं की जाती थी. आरोपी रोजाना 1500 से 2000 रुपये तक की वसूली करते थे.
जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली थी दोनों आरोपी रोजाना न्यूक्लियस मॉल के समीप स्थित चौक से थड़पखना जानेवाली सड़क में ऑटो चालकों से वसूली करते हैं.
इस सूचना पर हुलिया बदल कर सोमवार को ट्रैफिक एसपी खुद वहां पहुंच गये. उन्होंने दोनों आरोपियों को पकड़ने के बाद लालपुर थाना की पुलिस को सौंप दिया. बीच सड़क पर ऑटो रोक कर किसी से रुपये वसूलने को अपराध मानकर पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की.
इधर, लंकेश सिंह का कहना है कि दूसरे रूट पर भी दिनेश सोनी और अर्जुन यादव ऑटो चालकों से रुपये लेते हैं. यह रुपये ऑटो चालकों से सदस्यता शुल्क के रूप में लिया जाता है. माह में एक ऑटो चालक को 120 रुपये रुपये एसोसिएशन को सदस्य शुल्क देना होता है. वे एक बार में रुपये दे नहीं सकते हैं. इसलिए उनसे रोजाना के हिसाब से रुपये लिये जाते हैं.
लालपुर पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को रंगदारी के केस में भेजा जेल
पूछताछ में एसोसिएशन के नाम पर रुपये वसूलने की बात स्वीकार की
एसोसिएशन के अध्यक्ष लंकेश सिंह व कोषाध्यक्ष के खिलाफ भी केस दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement