रांची : सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त अधिकारी के खाते से साइबर अपराधियों ने छह दिनों में 3़ 60 लाख रुपये की निकासी कर ली. निकासी बिहार के गया से की गयी है. मंगलवार को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. अधिकारी पंडरा बाजार समिति के पीछे रहते हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके खाते से प्रतिदिन 60 हजार रुपये की निकासी की गयी है.
अपराधियों ने छह दिनों में उनके खाते से कुल 3़ 60 लाख रुपये की निकासी की है. उन्होंने कहा कि मोबाइल उनकी पत्नी के पास रहता है. मंगलवार को सीआरपीएफ अधिकारी ने जब मोबाइल देखा, तो उन्हें अवैध निकासी की जानकारी हुई. उन्होंने बैंक से खाते का डिटेल निकाला, तो पता चला कि अवैध निकासी गया से की गयी है़