रांची/हटिया : एचइसी आवासीय परिसर में अतिक्रमण कर घर बना रहे लोगों और एचइसी के निजी सुरक्षाकर्मियों के बीच सोमवार को मारपीट हो गयी. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
एचइसी की जमीन पर अतिक्रमण हटाने गये सुरक्षाकर्मियों से मारपीट, केस दर्ज
रांची/हटिया : एचइसी आवासीय परिसर में अतिक्रमण कर घर बना रहे लोगों और एचइसी के निजी सुरक्षाकर्मियों के बीच सोमवार को मारपीट हो गयी. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार एचइसी के निजी सुरक्षाकर्मी […]
जानकारी के अनुसार एचइसी के निजी सुरक्षाकर्मी दोपहर 12 बजे पुराना एसटी कॉलोनी के पास पहुंचे. यहां उन्होंने अवैध रूप से घर बना रहे लोगों को निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा. साथ ही अवैध मकान को गिराने को कहा.
इस पर मकान बना रहे जुगल शर्मा, साधु शर्मा के अलावा 10 से 15 लोगों ने लाठी-डंडे लेकर सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया. जवाब में सुरक्षाकर्मी भी इन लोगों से भिड़ गये. इस मारपीट में चार सुरक्षाकर्मी और दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल.
दोनों ओर से धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, धुर्वा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया की दोनों तरफ से आवेदन ले लिया गया है. घटना की जांच की जा रहा है. दोनों तरफ के घायलों को एचइसी अस्पताल से इलाज कराया गया है.
एचइसी ने छह लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी : एचइसी की ओर से सुपरवाइजर मनोज कुमार एवं सुधीर कुमार ने छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें जुगल शर्मा, साधु शर्मा, देवंती शर्मा, काजल शर्मा, मीणा शर्मा, सुरेश शर्मा का नाम दिया गया है. प्राथमिकी में एचइसी के सुरक्षाकर्मियों ने इस लड़ाई में प्रियरंजन झा उर्फ युवराज झा का हाथ होने की बात कही है. साथ ही युवराज पर एचइसी की जमीन पर अतिक्रमण करवाने का भी आरोप लगाया.
जबकि पुराना एसटी के रहनेवाले देवंती शर्मा एवं साधु शर्मा ने एचइसी के सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट एवं गाली गलौज करने का लिखित आवेदन दिया है. दोनों पक्षों की मारपीट में प्रीति कच्छप, रुस्तम बहादुर, संदीप थापा, हीरदा देवी, देवंती, शर्मा शशिकांत तिवारी, सूरज लांबा, संदीप कच्छप, साधु शर्मा घायल हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement