22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न जिलों में नशीले पदार्थ का कारोबार बढ़ा

रांची : झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में नशीले पदार्थ जैसे गांजा, अफीम, डोडा सहित अन्य नशीले पदार्थ का कारोबार बढ़ गया है. इस बात की पुष्टि पुलिस अधिकारियों द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों से बरामद किये गये नशीले पदार्थों के आंकड़ों से होती है. आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच माह में नशीले पदार्थ के […]

रांची : झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में नशीले पदार्थ जैसे गांजा, अफीम, डोडा सहित अन्य नशीले पदार्थ का कारोबार बढ़ गया है. इस बात की पुष्टि पुलिस अधिकारियों द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों से बरामद किये गये नशीले पदार्थों के आंकड़ों से होती है. आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच माह में नशीले पदार्थ के कारोबार से जुड़े 145 लोग गिरफ्तार किये गये. आंकड़ा जनवरी से लेकर मई माह के बीच का है.

आंकड़ों के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों में जनवरी माह में 154 एकड़ में लगे अफीम की खेती नष्ट की गयी थी. पिछले तीन माह में अफीम की खेती बड़े पैमाने पर नष्ट करने के बावजूद अफीम, डोडा का कारोबार नहीं रुका. इस कारण भारी मात्रा में अफीम व डोडा बरामद किये गये.
नशीले पदार्थ की सबसे अधिक बरामदगी पलामू, चतरा, दुमका, सरायकेला, रांची, खूंटी सहित अन्य जिलाें से हुई़ सबसे गंभीर बात है कि चतरा में पिछले कई वर्षों से लगातार अफीम की खेती हो रही है. वहां अफीम के सप्लायर का नेटवर्क राज्य और राज्य के बाहर के तस्करों से है. लेकिन अभी तक पुलिस इस पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण नहीं लगा पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें