बानो (सिमडेगा) : बानो के साहुबेड़ा पंचायत स्थित गोरा नदी टोली के समीप बालू घाट में अपराधियों ने चार वाहन फूंक िदये. घटना गुरुवार रात की है. अपराधियों ने एक जेसीबी, हाइवा, डंपर और एक अन्य हाइवा जला दिया. चार बाइक पर सवार आठ अपराधी बालू घाट पहुंचे. इसके बाद डंपर की टंकी पर फायरिंग कर छेद कर िदया.
फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. वहीं तीन लोगों से मोबाइल छीन लिया. मजदूरों ने घटना की जानकारी बालू घाट मालिक केशव साहु को दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी जंगल की ओर भाग गये. इधर सूचना मिलने पर रात में ही अभियान एसपी निर्मल गोप दल-बल के साथमौके पर पहुंचे.